जांजगीर-चांपा 02 दिसम्बर 2023/ विधानसभा अकलतरा सामान्य प्रेक्षक सुश्री प्रीति, विधानसभा पामगढ़ सामान्य प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने मतगणना स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है। सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्षों में जाकर मतगणना के लिए किये गये प्रबंधों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम गणना कक्षों में लाये जाने के रास्ते, अभिकर्ताओं और एजेंटों के प्रवेश और गणना कक्षों में पहुंचने वाले प्रवेश मार्ग एवं सुरक्षा का अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, रिटर्निंग अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, रिटर्निंग अधिकारी श्री नीरनिधि नंदेहा, रिटर्निंग अधिकारी श्री आर के तंबोली, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।