Tag: साइबर ठगों के जाल में फंसीं नगमा सिर्फ 1 क्लिक और ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन गईं एक्ट्रेस

  • साइबर ठगों के जाल में फंसीं नगमा  सिर्फ 1 क्लिक और ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन गईं एक्ट्रेस

    साइबर ठगों के जाल में फंसीं नगमा सिर्फ 1 क्लिक और ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन गईं एक्ट्रेस

    नई दिल्ली,11 फरवरी 2023 /
    आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन सहित कई सितारे ऑनलाइन ठगी की वजह से नुकसान झेल चुके हैं. अब एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी नगमा (Nagma) को जालसाजों ने अपना शिकार बनाया है. एक्ट्रेस के अनुसार, उनके फोन पर आए एक मैसेज पर क्लिक करने की वजह से सारा झमेला शुरू हुआ था और फिर ठग से उनके अकाउंट से एक लाख रुपये उड़ा लिए.

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट से 99 हजार 998 रुपये निकल गए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मैसेज पर आए लिंक पर क्लिक कर दिया था. वे निजी नंबर से आए मैसेज पर ध्यान नहीं देती हैं. वे कहती हैं, ‘मुझे लगा कि बैंक ने मैसेज भेजा है, क्योंकि वह बैंक के नंबर से मिल रहा था और निजी नंबर नहीं लग रहा था. यह फ्रॉड रात को हुआ जब उन्होंने लिंक पर क्लिक किया. मेरे पास तुरंत एक लड़के का फोन आया जो बैंक कर्मचारी होने का दावा कर रहा था.’

    एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘उस शख्स ने मुझसे कहा कि वह मुझे केवाईसी पूरी करने में मदद करेगा. जालसाज को मेरे फोन का एक्सेस मिल गया था. मैंने लिंक पर कोई जानकारी नहीं भेजी, फिर भी ठग ने मेरे इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन करके एक दूसरे अकाउंट पर 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए.’ इस दौरान, एक्ट्रेस के पास कई ओटीपी आए. मुंबई पुलिस के अनुसार, कस्टमर्स ने 78 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनका दावा है कि 100 सिम कार्ड खरीदकर 300 फर्जी बैंक अकाउंट बनाए गए हैं. ठग ऑनलाइन केवाईसी अपडेट के बहाने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं |