Tag: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से नहीं दिया त्यागपत्र रेस में कई दावेदार

  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विद्यालय रूपांतरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

    सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विद्यालय रूपांतरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

    रायपुर।

    विद्यालय रूपांतरण कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की आधारभूत संरचना और बुनियादी सुविधाओं का विस्तृत विश्लेषण कर उन्हें मानकीकरण और उन्नयन के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करना है।

    इसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं जैसे सुरक्षित कक्षाएं, पेयजल, शौचालय और अन्य शिक्षण संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण का निर्माण हो सके।

    शुभारंभ के अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने नई तकनीकों के साथ आज की आवश्यकताओं को पूरा करने वाली आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि “आज का युग तकनीकी विकास का है, और हमें अपने विद्यालयों और छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), तकनीकी ज्ञान, और रोजगारपरक कौशलों के लिए तैयार करना होगा। विद्यालय रूपांतरण कार्यक्रम इसके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमारे स्कूलों को भविष्य के लिए तैयार करेगा।”

    उन्होंने आगे कहा कि संकल्प कॉन्सेप्ट्स के इस प्रयास से विद्यार्थियों को नई तकनीकों और कौशलों में महारत हासिल करने का अवसर मिलेगा, जो उन्हें भविष्य में सफल और सशक्त बनाएगा। यह कार्यक्रम न केवल स्कूलों की बुनियादी ढांचे में सुधार करेगा, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार भी करेगा।

    संकल्प कॉन्सेप्ट्स के सीईओ जीवन ई ने बृजमोहन अग्रवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में छात्रों के समग्र विकास और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एक ठोस आधार तैयार करेगा। उन्होंने कहा, “विद्यालय रूपांतरण का उद्देश्य सिर्फ ढांचागत सुधार नहीं है, बल्कि यह बच्चों को एक ऐसा वातावरण प्रदान करना है जहाँ वे पूरी क्षमता के साथ सीख सकें और विकसित हो सकें।

    यह कार्यक्रम प्रारंभिक रूप से रायपुर के सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा और निकट भविष्य में इसे अन्य जनपदों एवं राज्यों में भी विस्तारित किया जाएगा।

    संकल्प कॉन्सेप्ट्स एक संगठन है जो शिक्षा क्षेत्र में सार्थक बदलाव लाने के लिए अभिनव कार्यक्रम और रणनीतिक साझेदारियों पर केंद्रित है। यह संगठन शैक्षिक ढांचे को सुदृढ़ करने, कौशल विकास को बढ़ावा देने और समुदायों के उत्थान के लिए विभिन्न पहलों पर कार्य करता है।

    कार्यक्रम में संकल्प कॉन्सेप्ट्स के सीईओ जीवन ई, डीजीएम ऑपरेशन एंड आउटरीच शशांक श्रीवास्तव, एडवाइजर अनीश चंद्र मोनहास सुरेश समेत गणमान्यजन और शिक्षा विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।

  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया स्वदेशी खादी महोत्सव का उद्घाटन

    सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया स्वदेशी खादी महोत्सव का उद्घाटन

    रायपुर।

    सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कर कमलों से गॉस मेमोरियल मैदान आकाशवाणी चौक में स्वदेशी खादी महोत्सव का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर शहर के तमाम प्रतिष्ठित व गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सांसद अग्रवाल ने संपूर्ण प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए हर्ष जताया एवं शहर वासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आए और हाथ से बनी हुई वस्तुओं का खरीदारी करें और लाभ उठाएं, स्वदेशी अपनाएं देश बचाएं, इसको चरितार्थ करें।

    सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां शहर में समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए,जिससे कि स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा तथा स्वावलंबन होगा। प्रदर्शनी में 80000 से अधिक वस्तुओं का संगम एक ही छत के नीचे वाकई में रायपूर्वसियों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। काफी किफायती दामों पर एक ही स्थान पर बैठे हुए सभी वस्तुओं को देखना और खरीदना एक अलग ही अनुभव होगा। प्रदर्शनी में मेरठ के खादी कुर्ते ,बनारसी सिल्क साड़ी, कश्मीरी सिल्क साड़ी ,खादी कुर्तियां, लकड़ी के खिलौने मेरठ के और भी बहुत सारी वस्तुओं के साथ-साथ भदोही के कारपेट ,खुर्जा के क्रॉकरी, जयपुर मुखवास, हैदराबादी कॉटन साड़ी ,सहारनपुर फर्नीचर सहित और भी बहुत कुछ है।

    अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शनी सीमित दिनों के लिए लगाई गई है। प्रदर्शनी में हथकरघा एवं हस्तशिल्प वस्तुओं पर क्रमशः 10% से लेकर के 20% तक की विशेष छूट का भी प्रावधान है। प्रदर्शनी का समय सुबह 11:00 से लेकर के रात्रि के 10:00 बजे तक है। उक्त प्रदर्शनी को आज लोकप्रिय पूर्व मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपना बहुमूल्य समय देकर उद्घाटित किया है।

  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शासकीय कन्या महाविद्यालय को 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा

    सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शासकीय कन्या महाविद्यालय को 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा

    रायपुर।

    बालिकाओं की शिक्षा के बगैर महिला सशक्तिकरण की बात अधूरी रहती है। शिक्षा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाती है और उन्हें अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की शक्ति देती है। यह बातें रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शासकीय दुधाधारी बजरंग कन्या महाविद्यालय के दीक्षारंभ समारोह में कही।
    बृजमोहन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद सरस्वती वंदना के साथ नव प्रवेशी छात्राओं का स्वागत किया गया।

    इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, कॉलेज विद्यार्थी जीवन की एक नई शुरुवात होती है। यहां से हमें जीवन की दिशा और दशा तय करने का मौका मिलता है। हमको जीवन में एक गोल बना कर उस को हासिल करने के लिए प्रयास करने पड़ेंगे। किसी को IAS, PCS, बैंकिंग, आर्मी में जाना है तो किसी का कोई अलग प्लान होगा जिसको ध्यान रखकर कार्य करना होगा। विपरीत परिस्थितियों में भी हमको हार नहीं माननी चाहिए। इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के जरिए हम कठिन से कठिन मंजिल भी हासिल कर सकते हैं।

    बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि, अब छत्तीसगढ़ समेत देश भर में शिक्षा नीति लागू हो गई है,जिसमें सेमेस्टर प्रणाली के तहत साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी। एक बार खराब प्रदर्शन होने पर आप दूसरे सेमेस्टर में गलतियों को सुधारने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं अब छात्र रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर सकते हैं। आर्ट्स में पढ़ने वाला छात्र साइंस और आईटी की पढ़ाई भी कर सकता है। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य अपनी शिक्षा व्यवस्था को विश्व स्तरीय बनाना है।

     

    बृजमोहन अग्रवाल ने पीएम-उषा योजना के तहत महाविद्यालय को 5 करोड़ रुपए दिलाने की घोषणा की है। कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे को जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। पार्षद सीमा कंदोई, प्राचार्य डॉ. किरन गजपाल समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी बड़ी जानकारी

    500 रुपए में गैस सिलेंडर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी बड़ी जानकारी

    रायपुर।

    सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को केन्द्रीय बजट पर शहर के आम लोगों से चर्चा की। अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र में यह पहली सरकार ने जिसने देश की तरक्की के लिए पूरे प्लानिंग के साथ बजट तैयार किया है। आम लोगों से चर्चा के बाद अग्रवाल ने पत्रवार्ता से चर्चा की। कहा कि बजट योजना के अनुसार बनाई जाती है।

    हर व्यक्ति तय करता है कि इस वर्ष के वेतन से मोटर साइकिल खरीदूंगा, दूसरे साल की तनख्वाह से कार खरीदूंगा और घर बनाउंगा। ऐसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल तक किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए प्लानिंग के साथ बजट तैयार किया हैै।

    हर गांव तक बनेगी सड़क

    अग्रवाल ने कहा कि आने वाले दो-तीन माह के भीतर 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा। विकास के मसले पर कहा कि आज से 15-20 साल पहले मजबूत सड़कें नजर नहीं आती थीं पर केन्द्र में मोदी की सरकार बनने के बाद से हर गांव तक सड़कें नजर आ रही हैं। राजनांदगांव में भी फोरलेन बना है। बड़े शहरों तक पहुंचने के लिए दूरी कम हुई है।

    भाजपा सरकार भेदभाव नहीं करती

    बृजमोहन ने कहा कि बेरोजगारों के उत्थान की दिशा में भी केन्द्र सरकार काम कर रही है। गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। पेयजल की दिशा में भी मजबूती के कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का विस्तार हुआ है। पत्रवार्ता में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा गठबंधन के धर्म को निभाना जानती है। कहा कि भाजपा सरकार भेदभाव नहीं करती है। योजनाएं सभी राज्यों के लिए है। भेदभाव केवल कांग्रेस करती है।

  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से नहीं दिया त्यागपत्र रेस में कई दावेदार

    सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से नहीं दिया त्यागपत्र रेस में कई दावेदार

    रायपुर

    विधायक से सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल ने अब तक मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। जिसे लेकर पार्टी अंदर कई तरह की बातें भी चल रही है। हालांकि किसी ने अभी तक खुलकर नहीं बोला है। इधर इस्तीफे के बाद ही चुनाव तारीख का ऐलान भी होगा। दूसरी ओर मंत्री पद के लिए भी कई विधायक अब रेस में आ गए हैं।

    सीएम ने क्या कहा

    विष्णुदेव साय सरकार के कैबिनेट में रिक्त दो पद हाल-फिलहाल में नहीं भरे जाएंगे, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। इस बात के संकेत खुद सीएम विष्णुदेव साय ने दिए हैं। पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली से राजधानी लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम साय ने कहा, देश के लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है कि लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है और पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।

    जिस तरह से 10 वर्षों से उन्होंने देश का विकास किया और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ उन्होंने काम किया है, उनके नेतृत्व में देश में और तेजी से विकास होगा।

    अभी थोड़ा इंतजार करिए सीएम विष्णु

    कैबिनेट में विस्तार या फेरबदल के सवाल पर उन्होंने कहा, अभी थोड़ा इंतजार करिए। प्रदेश से भाजपा के 10 सांसद होने के बावजूद केंद्रीय कैबिनेट में सिर्फ एक राज्यमंत्री का पद मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ऐसा ही होता रहा है।

    छत्तीसगढ़ का विकास हो यह महत्वपूर्ण है सिंहदेव

    दिल्ली से रायपुर लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा, मंत्रिमंडल में छग को एक प्रतिनिधित्व मिला है। छत्तीसगढ़ का विकास हो यह महत्वपूर्ण है। कांग्रेस के बयान पर किया पलटवार करते हुए कहा, किसी को दरकिनार कर मंत्री बनाया गया है ऐसी कोई बात नहीं है। हाईकमान ने निर्णय सोच समझकर लिया है। छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका होगी।

    7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों में होंगे उपचुनाव

    सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे। वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक इनमें पश्चिम बंगाल की 4, हिमाचल प्रदेश की 3, उत्तराखंड की 2, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब और बिहार की एक-एक सीट शामिल है। चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 21 जून तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 24 जून को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून होगी।