Tag: सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान शिक्षक ललित नरेटी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए किया दावेदारी

  • सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान शिक्षक ललित नरेटी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए किया दावेदारी

    सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान शिक्षक ललित नरेटी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए किया दावेदारी

    भानुप्रतापपुर,21 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम सभी बड़ी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को टिकट देने की तैयारी में लगे हुए है । 17अगस्त को भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 21 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी, जिसके बाद बाकी पार्टियों के लोग भी अपने प्रत्याशियों की नामों की सूची बनाने में जुट गए है ।जिसमे भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए 5 दावेदारों ने आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पास जमा किया है । पूर्व में शिक्षिका रहीं भानुप्रतापपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक सावित्री मंडावी के बाद अब सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और शिक्षक ललित नरेटी ने भी भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए दावेदारी किया है ।

     

    कौन है ललित नरेटी.

    सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और शिक्षक ललित नरेटी का जन्म 20.03.1980 में ग्राम पंचायत हनपतरी तहसील दुर्गूकोंदल जिला उत्तर बस्तर में हुए था । अगर उनकी योग्यता की बात करे तो उन्होने एम ए राजनीति विज्ञान, हिंदी साहित्य,समाज शास्त्र,इसिहास,लोकप्रशासन,और संस्कृति है ।

     

    सार्वजनिक जीवन के पूर्व दायित्व…

    सार्वजनिक जीवन के पूर्व उन्होंने सचिव बालक छात्रावास दुर्गूकोंदल, अध्यक्ष छात्र संघ उपाधि महाविद्यालय भानूप्रतापपुर, जिला सहसचिव भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांकेर, जिला संयोजक अजा, अजजा, छात्र संगठन कांकेर, जिला अध्यक्ष अजा, अजजा, युवा बैकलॉग संघ दंतेवाड़ा, सचिव गोंड समाज तहसील पखांजूर,जिला महासचिव आदिवासी युवा मंच कांकेर,जिला उपाध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद कांकेर , अध्यक्ष अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ ब्लॉक दुर्गूकोंदल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी संघ ब्लॉक दुर्गूकोंदल,प्रवक्ता गोंड समाज दुर्गूकोंदल,अध्यक्ष सद्भावना क्लब दुर्गूकोंदल,जिला संयोजक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति समिति कांकेर, प्रदेश सचिव आदिवासी समाज युवा प्रभाग जैसे दायित्वों का निर्वहन किया है।

     

    वर्तमान दायित्व….

    ललित नरेटी वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी समाज (युवा प्रभाग) छत्तीसगढ़, जिला महासचिव छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर, सदस्य वर्किंग ग्रुप राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ एवम् शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

     

    सार्वजनिक योगदान…

    प्राचीन लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु हुल्की महोत्सव, पर्रा जलसा मांदरी नृत्य, कोलांग महोत्सव, धनकुल महोत्सव जैसे विभिन्न आयोजन कर लोगों में चेतना जागृत करते हुए सामाजिक सद्भाव स्थापित करना, क्षेत्रीय समस्याओं पर विभिन्न माध्यमों से आवाज उठाना, पर्यावरण संरक्षण के लिए जन समुदाय से सामंजस्य स्थापित कर पौधरोपण करना, साथ ही युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करना, नशाबंदी अभियान व छात्र-छात्रा युवाओं के पौधे के विकास के लिए विभिन्न आयोजन करना, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों को जन जन तक पहचाने के लिए स्मृति दिवस समारोह आयोजन जैसे योगदान उन्होंने समाज को दिया है ।

     

    कांग्रेस चुनाव कमेटी ने दावेदारी के लिए मौका दिया है ताकि खुलकर अपनी दावेदारी पेश कर सके,अब आने वाले समय ही बताएगा की कौन चुनावी जंग में विजय प्राप्त कर सकता है।