Tag: सर्जरी पर आयोजित दो दिवसीय लाइव वर्कशॉप का समापन

  • प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा हिस्टेरोस्कोपी एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर आयोजित दो दिवसीय लाइव वर्कशॉप का समापन   

    प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा हिस्टेरोस्कोपी एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर आयोजित दो दिवसीय लाइव वर्कशॉप का समापन  

    रायपुर. 14 अक्टूबर 2023/ पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के हीरक जयंती पर आयोजित हैंड्स ऑन लाइव हिस्टेरोस्कोपी एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी वर्कशॉप के अंतिम दिन मुंबई से आए प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अमय पदमवार ने टोटल लेप्रोस्कोपिक हिस्ट्रेक्टमी, ओवेरियन सिस्टेक्टमी, मायोमेक्टोमी, एंडोमिट्रीयोसिस, रुडीमेंट्री हॉर्न रिमूवल, लेप्रोस्कोपिक सस्पेंशन डरमायड सिस्ट रिमूवल जैसी छः सर्जरी कर प्रतिभागियों को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का प्रशिक्षण दिया। डॉ. अमय पदमवार के साथ प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. अमृता, डॉ. धवल, डॉ. अंजुम एवं डॉ. अपर्णा की टीम ने ऑपरेशन थियेटर में मरीजों की सर्जरी की जिसको इमोक हॉल के प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रतिभागियों ने सीधे लाइव देखा।

    कार्यशाला के अंत में विशेषज्ञ पैनल ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के दौरान आने वाली कठिनाइयों एवं सुरक्षित लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करने के टिप्स दिए।

    कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग डॉ. ज्योति जायसवाल ने बताया कि आज एक ऐसी महिला की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई जिसकी तीन बार सीजेरियन डिलिवरी के ज़रिए प्रसव हो चुका था। ऐसे में महिला मरीज के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी ही सुरक्षित एवं कारगर थी।

    हैंड्स ऑन वर्कशॉप में प्रशिक्षण देने के लिए पुणे से डॉ. विनायक महाजन एवं मुंबई से डॉ. अमय पदमवार आए थे। इस कार्यशाला का आयोजन अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. तृप्ति नागरिया के मार्गदर्शन में डॉ. ज्योति जायसवाल (विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग) द्वारा किया गया। वहीं आयोजक सचिव डॉ. रुचि किशोर गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अंजुम रहीं। वर्कशॉप को सफल बनाने में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के सभी डॉक्टरों का योगदान सराहनीय रहा।
    –00–