Tag: सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सफाई अभियान

  • सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सफाई अभियान

    सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सफाई अभियान

    कोण्डागांव, 02 अक्टूबर 2023 /स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कोण्डागांव के अंतर्गत आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2023 को श्स्वच्छता ही सेवाश् के तहत कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रा. स्वा. मि. भावना महलवार के निर्देशानुसार कोण्डागांव के सभी विकासखण्ड के 195 प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों, 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला चिकित्सालय के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव में भी 01 घण्टा देकर स्वच्छता हेतु स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अभियान में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह के द्वारा ष्स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023ष् के तहत अपने घर के आसपास सफाई रखने एवं स्वस्थ्य रहने तथा मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से बचने हेतु का स्वच्छता रखने हेतु अपील की। उन्होंने कहा कि घर की साफ -सफाई करते समय कुलर में भरे पानी को फेंकें व आस-पास गढ़े में भरें पानी को जमा होने ना दें ताकि मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को पनपने के लिए स्थान न प्राप्त हो सके।