Tag: श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

  • श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

    श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. विराट को टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. लेकिन अब वह तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत गुवाहटी के बारासपारा स्टेडियम से होगी.

    कोहली हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपने 1214 दिनों का शतकीय सूखा खत्म कर के आए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर सर्वाधिक शतक के मामले में रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ दिया है.

    अब वह सचिन तेंदुलकर (100) के बाद सर्वाधिक शतक के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन इस सीरीज में अगर तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड की बात करें, जिन्हें विराट कोहली इस सीरीज में तोड़ सकते हैं तो वह हैं- भारत में सर्वाधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड.

    सचिन तेंदुलकर ने भारत में 20 वनडे शतक ठोके हैं. विराट कोहली उनसे एक शतक पीछे हैं और उन्होंने भी देश में अब तक 19 वनडे शतक अपने नाम कर लिए हैं. अगर वह श्रीलंका के खिलाफ दो शतक ठोक देते हैं तो तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लेंगे.

    अगर वह एक भी शतक जमाते हैं तो मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड के बराबर हो जाएंगे. सचिन तेंदुलकर ने भारत में 20 वनडे शतक अपने नाम करने के लिए 164 मैच खेले, जबकि 34 वर्षीय कोहली ने तेंदुलकर के करीब पहुंचने के लिए सिर्फ 101 वनडे मैच खेले हैं.

    इसके अलावा सचिन और विराट कोहली के नाम श्रीलंका के खिलाफ 8-8 वनडे शतक हैं. अगर कोहली लंका के खिलाफ एक और शतक बनाते हैं तो वह इस मामले में तेंदुलकरसे आगे होंगे. सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ 84 वनडे मैच खेलकर 3113 रन बनाए हैं.

    वहीं विराट कोहली ने इस पड़ोसी देश के खिलाफ अब तक 47 मैच खेले हैं और वह अब तक उनके खिलाफ 2220 रन बना चुके हैं. उन्होंने 8 शतक के अलावा 19 हाफ सेंचुरी भी जड़ी हैं.

    इस सीरीज में अगर कोहली 180 रन बना देते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. वह महिला जयवर्धने 12650 को पीछे छोड़ देंगे. कोहली के नाम अब तक 265 वनडे मैच खेलकर 12,471 रन बना लिए हैं.