नई दिल्ली,01 दिसम्बर 2022\ रविवार से शुरू हो रहे भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे का पहला मुकाबला “शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम” में खेला जाएगा. बांग्लादेश दौरे पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर को खेलेगी. भारतीय समयनुसार टॉस सुबह 11 बजे होगा और 11 :30 से मुकाबला शुरू होगा.
टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था जिसमें रोहित शर्मा विराट कोहली और के एल राहुल का नाम शामिल था जो की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज से आराम दिया गया है. भारतीय टीम ने शेर ए बंगाल स्टेडियम में अब तक 19 आंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, भारतीय टीम को यहाँ बांग्लादेश के खिलाफ 3 बार हार का सामना करना पड़ा है जबकि भारतीय टीम ने यहाँ बांग्लादेश को 8 बार शिकस्त दी है. बांग्लादेश के साथ साथ भारतीय टीम ने इस मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका को दो बार तो वहीं अफगानिस्तान की टीम को एक बार मात दे चुकी है.दूसरी तरफ भारत ने इस मैदान पर 1 मैच पाकिस्तान, 2 श्रीलंका और 3 मैच बांग्लादेश के हाथों हारे हैं. कुल 6 मैच भारत ने इस स्टेडियम पर हारे हैं और 13 मुकाबसे में जीत हासिल की है.
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा वनडे: 7 दिसंबर
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे: 10 दिसंबर