Tag: वेडिंग सीजन में कमाई का मौका

  • वेडिंग सीजन में कमाई का मौका, ये चार स्टॉक्स दे सकते हैं अच्छा रिटर्न

    वेडिंग सीजन में कमाई का मौका, ये चार स्टॉक्स दे सकते हैं अच्छा रिटर्न

    नई दिल्ली,14 नवम्बर 2022\ शादियों के इस एक महीने के सीजन में आप शेयर मार्केट से भी पैसा बना सकते हैं। क्योंकि, भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा विवाह उद्योग है। यहां सालाना लगभग एक करोड़ शादियां होती हैं और इसके जरिए करीब 50 अरब डॉलर का कारोबार होता है। देवोत्थान एकादशी से 13 दिसंबर 2022 तक करीब 25 लाख शादियां होने का अनुमान है।

    सीएआईटी की एक विज्ञप्ति के अनुसार इसमें करीब 3 लाख करोड़ रुपये की शादी की खरीदारी हो सकती है। इसमें प्रमुख रूप से हॉस्पिटालिटी, कपड़े, गहने और ट्रैवेल सर्विसेज जैसे सेक्टर महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में इन सेक्टर्स जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदा का सौदा हो सकता है। केडिया कमोडिटिज के अजय केडिया ऐसे ही चार स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है।

    ईज माई ट्रिप

    इसमें पहला स्टॉक है ईज माई ट्रिप। यह स्टॉक आज करीब ढाई फीसद से ऊपर कारोबार कर रहा है। आज शुरुआती कारोबार में यह 413.35 रुपये प था। चार में से दो विशेषज्ञ इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं एक ने बेचने और एक ने होल्ड करने की सलह दी है। जबकि, अजय केडिया इस ईज माई ट्रिप को 480 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 476.50 और लो 239 रुपये है।

    इंडियन होटल्स

    विवाह उद्योग से जुड़ा दूसरा स्टॉक है आईएचसीएल यानी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड। वैसे तो आज इस स्टॉक में मामूली गिरावट है, लेकिन इसको लेकर 13 एनॉलिस्ट में से 8 स्ट्रांग बाय की बात कर रहे हैं। एक खरीदने और 3 होल्ड करने को कह रहे हैं। वहीं एक ने इस स्टॉक से निकलने की सलाह दी है। हालांकि, केडिया के मुताबिक इंडियन होटल्स के शेयर को 435 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरदा जा सकता है। आज यह शुरुआती कारोबार में 314.70 रुपये पर था। इसका 52 हफ्ते का हाई 349 और लो 171 रुपये है।

    रेमंड 

    इसी तरह अगर परिधान की बात करें तो केडिया ने रेमंड जैसे स्टॉक को खरीदारी के लिए मुफीद माना है। इसे 1500 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है। शुरुआती कारोबार में रेमंड के शेयर आज 3.25 फीसद ऊपर कारोबार कर रहे हैं। एनएसई पर आज यह 1246.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।