Tag: विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

  • विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पावन श्रावण मास के प्रथम सोमवार की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

    विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पावन श्रावण मास के प्रथम सोमवार की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

    रायपुर, 9 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार के प्रारंभ पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की सुख शांति समृद्धि और उन्नति की कामना की है।

    विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, श्रावण का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रहा है. श्रावण मास में सोमवार के दिन का विशेष महत्व है। श्रावण सोमवार में भगवान शिव की पूजा आराधना और उपासना करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

    विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण माह में भगवान शिव का अभिषेक करना बहुत ही फलदायी होता है, इसलिए श्रावण में लोग रुद्राभिषेक कराते हैं। श्रावण मास भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे उत्तम माह माना जाता है। सोमवार के दिन भक्त मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर दूध, जल और बेलपत्र चढ़ाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो भक्त सच्चे दिल से श्रावण सोमवार व्रत करता है और भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करता है उस पर भोले शंकर भगवान शिव और मां पार्वती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है ।

  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने हसन खान की किताब  “मेरा समय” लोकार्पित किया।

    विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने हसन खान की किताब “मेरा समय” लोकार्पित किया।

    रायपुर, 22 जून 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आवास स्थित सभागार समारोह में आकाशवाणी के सेवानिवृत्त केंद्र निदेशक श्री हसन खान की किताब “मेरा समय” का लोकार्पण किया।

    मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विमोचन के उपरांत उद्बोधन में कहा कि हसन खान छत्तीसगढ़ में ही नहीं, वरन देश में आकाशवाणी के क्षेत्र में जाना – पहचाना नाम है। अपने अनुभव को उन्होंने एकत्र किया, यह बड़ी बात है। इस किताब से नई पीढ़ी को भी आकाशवाणी के संबंध में बहुत कुछ जानकारी मिलेगी। उन्हें खुशी है कि उनकी किताब साकार रूप ले पाई।

    कार्यक्रम में कोरबा सांसद – श्रीमती ज्योत्सना महंत, आरडीए अध्यक्ष – श्री सुभाष धुप्पड़ , व्यंग्यकार – श्री गिरीश पंकज एवं विधानसभा सचिव – श्री दिनेश शर्मा विशेष अतिथि थे। अध्यक्ष के रूप में मौजूद थे छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ. सुशील त्रिवेदी। अपने संबोधन में इन सभी ने राजेश गनोदवाले के संपादन में आई इस किताब और लेखक के व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं को रेखांकित किया। “मेरा समय” के लेखक श्री खान ने किताब रचने की प्रक्रिया से अवगत कराते बताया कि डॉ. महंत एवं श्री धुप्पड़ ने उन्हें लिखने के लिए सर्वाधिक प्रेरित किया। मौक़े पर लेखक की धर्मपत्नी श्रीमती मेहजबीन खान भी उपस्थित थीं जिनका विशेष उल्लेख विस अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में किया।

     

    अतिथियों के कथन का सार यह था कि आकाशवाणी जैसे माध्यम पर आज पढ़ने को कम मिलता है। ऐसे समय आकाशवाणी की सेवा से निकल कर आए हुए किसी व्यक्ति की किताब का आना अत्यंत महत्वपूर्ण बात है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि आधुनिक भारत को बनाने में आकाशवाणी का बड़ा योगदान रहा। किसी दौर में आकाशवाणी का अपना एक स्वरूप था। तमाम बड़े कलाकार और बड़े लेखक आकाशवाणी से जुड़ा करते थे। कोरबा सांसद श्रीमती महंत में अपने आकाशवाणी के दौर को और उन दिनों के सुखद पलों का स्मरण किया। इस विमोचन में जबलपुर से श्री गर्जन सिंग वरकड़े और मशहूर हास्य कलाकार श्री के. के. नायकर भी शामिल हुए। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत किया – रवि तिवारी, समीर दीवान, इकबाल अहमद रिजवी, आरडी शर्मा , कुंज बिहारी शर्मा , कौशल तिवारी सहित कला-साहित्य और संस्कृति से जुड़े अनेक गणमान्य जन मौक़े पर उपस्थित थे।

  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर उनकी वीरता

    विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर उनकी वीरता

    रायपुर,19 जून 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति को किया नमन ।

    डॉ महंत ने कहा कि, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई सच्चे अर्थों में वीरांगना थी। उन्होंने मातृ भूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। रानी लक्ष्मी बाई शौर्य और नारी शक्ति की मिसाल हैं, उनका व्यक्तित्व केवल महिलाओं के लिए ही नहीं पूरे समाज तथा देश के लिए प्रेरणा स्रोत है।

     

  • विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं

    विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं

    रायपुर, 05 जून 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई।

    डॉ. महंत ने कहा, पर्यावरण में हो रहे बदलाव और उसको पहुंचने वाले नुकसान की वजह से हर साल तापमान और प्रदूषण बढ़ रहा है। तेजी से बढ़ता तापमान और प्रदूषण इंसानों के साथ-साथ पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। इसी वजह से कई जीव-जन्तु विलुप्त हो रहे हैं। साथ ही इंसानों को भी सांस और हृदय से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। धीरे-धीरे हमारी जिंदगी मुश्किल होती जा रही है। इसलिए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी हो गया है। शहर-गांव को हरा-भरा करके, पेड़ लगाकर, जगह-जगह बगीचे बनाकर और नदियों और समुद्र की सफाई करके पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली की जा सकती है। प्रकृति को बचाना हर इंसान का कर्तव्य है और प्रकृति को बचाने के लिए सिर्फ एक अकेला व्यक्ति काफी नहीं है, इसलिए हम सभी को साथ आकर समय रहते एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए।

  • विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने संत कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

    विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने संत कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

    रायपुर, 03 जून 2023/ 

    अपने संदेश में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, सतगुरु कबीर दास जी की गणना विश्व के महान संतों में होती है। भारतीय संस्कृति के गहनतम ज्ञान को सरलतम शब्दों में अपने दोहे एवं साखियों के माध्यम से कबीरदास जी ने हमे समझाया l कबीरदास जी की साखी और दोहे हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं और हमें जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं। कबीरदास जी की रचनाएं मानव मन को सीधे प्रभावित करती है। इन रचनाओं में व्यक्त होने वाली शुद्ध-हृदयता, सामाजिक समरसता तथा सबसे बढ़कर सात्विक जीवन शैली को अपनाने की प्रेरणा उन्हें आदर्श मानव जीवन के सफल निर्माता के रूप में स्थापित करती हैं।

     

    विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कबीरदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं आवश्यकता इस बात की है कि हम उनके द्वारा स्थापित सामाजिक मूल्यों को मन, वचन और कर्म से आत्मसात् कर जन-कल्याण को ही जग-कल्याण समझें।

     

  • विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

    विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

    रायपुर, 22 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ईद-उल-फितर की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

    डॉ. महंत ने कहा कि, ईद-उल–फितर मुसलमानों का पवित्र त्यौहार है। ‘ईद-उल-फ़ित्‌र’ दरअसल दो शब्द हैं। ‘ईद’ और फितर’। असल में ‘ईद’ के साथ फितर’ को जोड़े जाने का एक ख़ास मक़सद है। वह मक़सद है रमज़ान में ज़रूरी की गई रुकावटों को ख़त्म करने का ऐलान। साथ ही छोटे-बड़े, अमीर-ग़रीब सबकी ईद हो जाना।

    डॉ महंत ने अपने संदेश में कहा कि, ईद भाई चारे व आपसी मेल का त्यौहार है । ईद के दिन लोग एक दूसरे के दिल में प्यार बढ़ाने और नफरत को मिटाने के लिए एक दूसरे से गले मिलते हैं। यह पर्व त्याग और अपने मजहब के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह बताता है कि एक इंसान को अपनी इंसानियत के लिए इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।

    इस अवसर पर डॉ. चरणदास महंत ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया कि – वे प्रदेश में प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे के साथ ही छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें ।