नई दिल्ली, 05 जनवरी 2022\ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल होकर श्रीलंका के खिलाफ बाकी बची टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. मुंबई में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान संजू बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. उनके बाएं घुटने में चोट आई है. चयनकर्ताओं ने संजू की जगह विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में जगह दी है, जितेश आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. संजू के स्कैन के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम के एक विशेषज्ञ डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है और उन्हें इसके उपचार के लिए रिहैबलीटेशन में जाना होगा.
भारतीय टीम को तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को पुणे में खेलना है. टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. उसने सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 2 रन से शिकस्त दी थी.
संजू सैमसन के इस मैच में प्रदर्शन की बात करें तो वह बल्ले से फ्लॉप साबित हुए थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में संजू को नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिला था. लेकिन वह 6 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं पहली बार भारतीय टीम में चुने गए जितेश शर्मा की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कुल मिलाकर 76 टी20 मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 1787 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 9 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 147.93 है. सिर्फ आईपीएल की ही अगर बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 234 रन बनाए हैं, जिसमें कोई शतक यह अर्धशतक शामिल नहीं है.