कोरिया 05 जनवरी 2024 /भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री अनुपम मिश्र विकसित भारत संकल्प यात्रा से रूबरू होने कोरिया जिले के प्रवास पर हैं।उन्होंने सोनहत विकासखण्ड के ग्राम सलगवां में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत किए। ग्रामवासियों ने पारम्परिक कर्मा नृत्य से भारत सरकार में उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार में संयुक्त सचिव व कोरिया, एमसीबी जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी श्री अनुपम मिश्रा का स्वागत किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचकर हितग्राहियों से रूबरू होकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने शिविरों में लगे स्टॉल का अवलोकन करते हुए विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की।श्री मिश्रा ने शिविर में मोदी की गारंटी वाली प्रचार रथ का भी अवलोकन किया। अनुविभागीय अधिकारी श्री साहू ने बताया कि विकासखंड में निर्धारित रूट के अनुसार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जो आगामी 9 जनवरी तक चलेगा। शिविरों में उज्ज्वला योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को फॉर्म भरवाए जा रहे हैं एवं उसका लाभ भी दिलाया जा रहा है। इसी तरह आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी शिविर के दौरान ही बनाए जा रहे हैं और उनका वितरण किया जा रहा है।श्री मिश्रा ने स्टॉल अवलोकन के दौरान विभिन्न हितग्राहियों से चर्चा भी की। ग्राम पोड़ी की साक्षर महिला स्व सहायता समूह के श्रीमती रनिया चेरवा से चर्चा की और उनके बैंक लिंकेज, लाभ, उत्पादन आदि की विस्तार से जानकारी ली। श्रीमती रनिया ने बताया कि बीसी सखी के तहत उन्हें अब हर माह 15 से 20 हजार रुपए तक का लाभ मिल रहा और वे राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने में भी सफल हुई है।
मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत किसान श्री श्याम लाल ने बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत उन्हें हर साल 6 हजार रुपए मिलने से उनकी आर्थिक सिथित मजबूत हुई है।नोडल अधिकारी श्री अनुपम मिश्र ने ग्राम सलगवां के श्रीमती नेहा राजवाड़े को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, श्री कृष्ण सोनवानी को आयुष्मान कार्ड, ग्राम पंचायत सलगवां के सरपंच को अभिनन्दन पत्र भी प्रदान किया।
श्री मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि कोरिया को प्रकृति ने बहुत ही खूबसूरती से गढ़ा है। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने इस खूबसूरत धरा को देखने का अवसर मिला। हितग्राहियों से अपील करते हुए की सरकार की योजनाओं का लाभ लें और अपने परिचितों को भी योजनाओं के बारे में अवगत कराने का आग्रह किया। सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सलगवां में आयोजित विकास भारत संकल्प यात्रा का जायजा लिया। इस दौरान सोनहत विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सोनिया राजवाड़े, रामप्रताप मरावी, श्रीमती श्वेता सिंह, श्रीमती शिव कुमारी, जनपद सीईओ अलेक्जेंडर पन्ना, जनप्रतिनिधि श्री ईश्वर राजवाड़े, प्रकाश राजवाड़े, उपसरपंच श्री मेही लाल, श्री नवरतन पांडे, श्री मनोज साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Tag: विकसित भारत संकल्प यात्रा: 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक होंगे आयोजन कलेक्टर डॉ भुरे ने की तैयारियों की समीक्षा
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा में संयुक्त सचिव अनुपम मिश्रा हुए शामिल
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा से बढ़ी रही जन जागरूकता
जशपुरनगर 05 जनवरी 2024 /आमजनों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उन्हें उन योजनाओं का लाभ देने के उद्देशय से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले भर में जारी है। यात्रा के तहत शहर से लेकर गांव-कस्बों में शिविर आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के कई ग्रामों में शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम पंचायत पंडरसिली, ग्राम सोनक्यारी, कुनकुरी के ग्राम पंचायत कलिबा, ग्राम रजौटी, बगीचा के ग्राम पंचायत लोरा, ग्राम भादू, विकासखंड कांसाबेल के ग्राम पंचायत कोरंगा, ग्राम कटंगखार सहित अन्य ग्राम पंचायत शामिल है। जहां लोगों को यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को तुरंत लाभ भी पहुंचाया गया। लोगों को बताया गया कि केंद्र सरकार जनजातीय, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत यात्रा का आयोजन कर रही है। शिविर के दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई । साथ ही किसानों को ड्रोन के जरिए खाद व कीटनाशक छिडक़ाव की विधि, कृषि कार्य में जैविक खाद एवं नैनो यूरिया का उपयोग करने को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान आमजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलवाई गई। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने, योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके पात्र लाभार्थी मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत अन्य लोगों को अपनी सफलता की कहानी सुना रहे हैं और उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। लाभार्थी स्वयं बता रहे हैं कि उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, चिरायु हरियाणा योजना, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमैटिक पेंशन व राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं का किस प्रकार लाभ उठाकर अपने जीवन को आसान बनाया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविरों की ऑन स्पॉट सेवाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी हर वर्ग के लोग मौके पर ही अपनी शुगर, बीपी स्तर और नियमित स्वास्थ्य की जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। साथ ही एनसीडी, टीबी की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। जनजातीय क्षेत्रों में इस यात्रा के जरीये सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग किया जा रहा हैं।
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ”स्वस्थ बालिका स्पर्धा“ का किया गया आयोजन
जांजगीर-चांपा 03 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ”बेटी बचाओ बेटी पढाओ“ योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ” स्वस्थ बालिका स्पर्धा“ कराया जा रहा है। जिसमे प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बालिकाओं को पुरस्कृत करते हुए सुपोषण टोकरी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है। अब तक 137 ग्राम पंचायतों के 411 बालिकाओं को पुरस्कृत किया जा चुका है।श्रीमती अनिता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया कि बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति परिवार एवं समाज को जागरूक करना बेटियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं सशक्त बनाना ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके क्योंकि बेटियाँ ही समाज का आधार है। प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित की जा रही है। जिससे बेटियों के प्रति समाज के विचारधारा में परिवर्तन आयेगा, बेटियों को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी, बेटियाँ अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। बेटियाँ अपने विधिक अधिकारों को प्रति जागरूक होकर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करेगी एवं समाज के प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देगी।
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा किसानों को कृषि विभाग के अधिकारी दे रहे जानकारी
मनेन्द्रगढ़/04 जनवरी 2024 /विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हितग्राहियों को न केवल केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। बल्कि तकनीकी ज्ञान भी दिया जा रहा है। किसानों को खेती किसानी के नवाचारों से भी अवगत कराया जा रहा है। इन नवाचारों का खेती किसानी में उपयोग कर किसानों के समय और धन की बचत होगी। इसी क्रम में 04 जनवरी को जिला एमसीबी के ग्राम मोंगरा एवं बेलकामार में ड्रोन से गेहूं की फसल में नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। किसान ड्रोन से यूरिया का छिड़काव देखकर अत्यंत खुश हुए।कृषि विभाग के डीडीए लालसिंह आर्मो ने बताया कि 16 दिसंबर से जिले में प्रतिदिन विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित हो रहा है। जिले के जिन ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम होता है वहां पर ड्रोन का प्रदर्शन भी होता है। उन्होंने बताया की ड्रोन के माध्यम से गेहू की फसल में नैनो यूरिया के छिड़काव एक एकड़ में पांच से सात मिनट में हो जाता है और 500 मिली. प्रति एकड़ लगता हैं। वहीं सामान्य रूप से दानेदार यूरिया का छिड़काव करने में 45 किलो ग्राम की दो बोरी लगती है। इससे किसानों के समय, धन की बचत होगी। नैनो यूरिया के प्रयोग से अधिकतम मात्रा पौधों द्वारा उपयोग कर ली जाती है। दानेदार यूरिया की कम-से-कम उपयोग करने और इस नवाचार के प्रयोग के लिए जिले के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि ड्रोन से नैनो यूरिया के साथ-साथ अन्य दवाई जैसे कीटनाशक या फफूंदनाशक का छिड़काव किया जा सकता है। परंतु इसके लिए जार टेस्ट करना अनिवार्य बताया गया। किसानों ने भी इस पद्धति को उपयोगी और खेती किसानी के निए लाभकारी बताया। कृषि विकास व किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम मोंगरा,बेलकामार सहित कई गांव में केंद्र शासन द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देते हुए ड्रोन स्प्रेयर से दवा का छिड़काव किया गया। मोंगरा के किसान तुमेश्वर सिंह के खेत में लगाए गए फसल में छिड़काव किया गया ।04 जनवरी 2024 गुरुवार को ग्राम मोंगरा के किसान तुमेश्वर सिंह के खेत में लगाए गए फसल में छिड़काव किया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खड़गवां नीरज जायसवाल ने बताया इस महत्वाकांक्षी योजना से सभी छोटे बड़े किसानों को लाभ मिलेगा। दोनों मौसम में इस नवीन तकनीक से अधिक लाभ किसान द्वारा लिया जा सकता है। इस यात्रा में कृषक सम्मान निधि योजना के संबंध में जानकारी के अलावा मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने साथ ही सभी कृषकों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने एवं नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को बढ़ावा देने जैसे अनेक महत्वाकांक्षी योजना के संबंध में जानकारी दी गई। जीवंत प्रदर्शनी में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खड़गवां नीरज जायसवाल के अलावा कृषि विभाग के के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा : मेरी कहानी मेरी जुबानी’
धमतरी, 04 जनवरी 2024 /विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के कुरुद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जामगांव में आयोजित संकल्प शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान सुन्दर लाल ढीमर और हरिश्चंद्र साहू को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिलने से उनके जीवन मे बदलाव नजर आने लगा है। इन किसानो ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए योजना के लाभ के बारे में उपस्थित ग्रामीणजनों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वर्ष में तीन किश्तों में छह हजार रूपए की राशि मिलती है। उन्हें अब तक सम्मान निधि की किश्ते समय पर मिल रही है। इस राशि से उन्हें खेती बाड़ी के कार्यों में आर्थिक मदद के साथ ही बीज, खाद और दवाई के खर्चों में भी काफी हद तक राहत मिली है। इस प्रकार अब उन्हें खेती कार्य के दौरान छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में परेशानी का सामना करना नहीं पड़ता है। उन्होंने ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिली राशि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किसानों के प्रति संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया।
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा : हितग्राहियों को बी-वन खसरा वितरित
उत्तर बस्तर कांकेर, 01 जनवरी 2024 /विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जिले के कांकेर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आशाराम नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक श्री नेताम ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ हर वर्ग के व्यक्तियों तक पहुंचे, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थिति ग्रामीणजनों से विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। साथ सभी ग्रामवासियों को विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ भी दिलाई। इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।ग्राम पंचायत चिल्हाटी एवं कोरर में आयोजित शिविर में निःशुल्क बी-वन खसरा का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्राम दबेना, डोमपदर, बेलोंडी, नारा, तुमसनार, भिरौद, भिलाई, ऐसेबेड़ा एवं गोविन्दपुर में भी विकसित भारत यात्रा का आयोजन हुआ।
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर जोन 5 के वार्ड 41 में लगभग 1800 से अधिक नागरिकों ने जानी केन्द्र सरकार की योजनाओं की बारीकियां
रायपुर 29 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41 के डीडी नगर सामुदायिक भवन परिसर में लगाई गई।केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत आज लगाये गये नगर निगम जोन क्रमांक 5 के तहत वार्ड नम्बर 41 के शिविर में लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।सांसद श्री सोनी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलो में जाकर अवलोकन किया । उन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों को केन्द्र की योजनाओं का लाभ देने कहा। शिविर में लगभग 1800 से अधिक पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए। आज लगभग 4900 से अधिक नागरिकों ने दोनों शिविरों में पहुंचकर केन्द्र सरकार की लोकहितैशी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें 1193 नागरिकों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दवाइयों सहित दिया। शिविर में 570 नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। षिविर में पीएम विश्वकर्मा योजना से पात्र 264 नागरिक एवं पीएम उज्जवला योजना से 120 नागरिक लाभान्वित हुए। शिविर में 76 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई, जबकि 144 नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा : मेरी कहानी मेरी जुबानी
धमतरी, 30 दिसम्बर 2023 /प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड के ग्ररम कंlटाकुर्रीडीह की फुलेश्वरी देवदास का पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है। इनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। उन्होंने बताया कि पहले उनका परिवार मिट्टी के मकान में रहता था। खपरैल का मकान होने के कारण बरसात के दिनों में घर में जगह-जगह पानी टपकने से बहुत परेशानी होती थी। बारिश के मौसम में मिट्टी के दीवार के गिरने का भी डर लगा रहता था। फुलेश्वरी बतातीं हैं कि पक्का मकान बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उन्हें जब प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी हुई तो अपना खुद का पक्का मकान बनवाने के लिए प्राथमिकता से पंजीयन करवा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उनका परिवार पक्के मकान में सुकून से रह रहे हैं।
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित
जांजगीर-चांपा 28 दिसंबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के.खुंटे की अध्यक्षता में जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विकासखंडवार सभी ग्राम पंचायतों में इस योजना के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वयं जाने तथा जनसामान्य को केन्द्र शासन की योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्रहियों को प्राप्त हो। बैठक में कृषि, पीएचई, खाद्य, महिला एवं बाल विकास सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा किसान क्रेडिट कार्ड का मिल रहा है लाभ
गरियाबंद 27 दिसम्बर 2023 /विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज गरियाबंद जिले के विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम सेम्हरतरा एवं पतोरा मे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य एवं राजिम विधायक श्री रोहित साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने कृषकों को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गये योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाये। इस दौरान कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों से सहमति प्राप्त कर ग्राम सेम्हरतरा के कृषक श्री धिरेन्द्र साहू के 2 एकड़ में लगाए गए चना फसल, श्री मंशाराम साहू के 1 एकड़ मे चना फसल तथा श्री दिनेश साहू के 1.25 एकड़ चना फसल मे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन की उपयोगिता देखकर सभी किसान व ग्रामीण उत्साहित हुए। कृषि अधिकारियों ने बताया कि नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड के सौजन्य से राज्य शासन द्वारा जिले मे एक ड्रोन आबंटित किया गया है, जिसे जिले के प्रत्येक विकासखंडो मे प्रदर्शन किया जा रहा है। ड्रोन से नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी., सुक्ष्म पोषक तत्व, कीटनाशक आदि का छिड़काव पारंपरिक विधियों की तुलना में अधिक सुरक्षित है। यह हवा में प्रदूषण को कम करता है साथ ही मृदा एवं पर्यावरण के लिये सुरक्षित है। ड्रोन से रसायनों का छिड़काव सामान रूप से होता है, इससे फसलों को उर्वरक व दवाई की समान मात्रा मिलती है। इससे फसलों की वृद्धि और पैदावार में सुधार होने के साथ-साथ समय की बचत होती है तथा लागत कम लगती है।इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजिम विधायक श्री रोहित साहू द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ लेने तथा दूसरे व्यक्तियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री चंद्रशेखर साहू, सेम्हरतरा के सरपंच श्री सुन्दर लाल साहू, जनप्रतिनिधिगण, कृषकगण एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कृषि विभाग द्वारा कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नवीन पंजीयन एवं त्रुटि सुधार तथा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। कृषकों से अपील की गई है कि वंचित कृषक इन कार्यक्रमों मे उपस्थित होकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व किसान क्रेडिट कार्ड योजना मे पंजीयन कराकर अधिक से अधिक लाभ उठाए। इस हेतु आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका तथा बैंक खाता विवरण के साथ संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।