Tag: विकसित भारत संकल्प यात्रा: 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक होंगे आयोजन कलेक्टर डॉ भुरे ने की तैयारियों की समीक्षा

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा : केन्द्र सरकार के योजनाओं का लाभ अबुझमाड़ क्षेत्र के निवासिंयो तक पहुंचाया जाएगा – केदार कश्यप

    विकसित भारत संकल्प यात्रा : केन्द्र सरकार के योजनाओं का लाभ अबुझमाड़ क्षेत्र के निवासिंयो तक पहुंचाया जाएगा – केदार कश्यप

    नारायणपुर, 12 जनवरी 2024 /विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका क्षेत्र नारायणपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए जिले में 16 दिसम्बर को बेनूर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जो नियमित रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जानकारी देने के लिए एलईडी प्रचारक वाहन के माध्यम से लोंगो को जानकारी दी जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए क्रियान्वयन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के योजनाओं को जिले के दूरस्थ अंचल अबुझमाड़ के निवासियों तक पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केदार कश्यप ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा, जिसका दर्शन के लिए जिले के लोगों को ले जाया जाएगा। जिले के निवासियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजनांतर्गत जिले के निवासियों को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। अब तक जिले के 379 ग्रामों में 412 योजना के तहत् कार्य स्वीकृत किया गया है, जिनमें से 30 हजार 695 परिवार लाभान्वित होंगे। जल जीवन मिशन योजनांतर्गत जिले में 1070 सोलर लाईट स्वीकृत है, जिनमें से 371 नग सोलर कार्य पूर्ण कर पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। कार्यक्रम में मलखंभ के खिलाड़ियों द्वारा मलखंभ खेल का बेहतर प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोह लिया। श्री केदार कश्यप ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलाई।आयुष्मान भारत योजनांतर्गत चन्द्रपकाश सूर्यवंशी, काशीप्रसाद यादव और धनवती यादव को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। उज्जवला योजना के तहत् रूपा सरकार, सावित्री पांडे, चंपा यादव और मेघाराम को गैस कनेक्श्न निःशुल्क प्रदाय किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा प्रकाश यादव, सत्यनारायण, भुनेश्वर सिंह पैंकरा, कंचनसिंह और कुंजनसिंह को पशु आहार वितरण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा चमरा, गागरू, रामनाथ और लच्छूराम को सब्जी बीज वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा चंद्रकांत नुरेटी, संतलाल कोर्राम, मिथलेश पोटाई और नरेश कुमार नुरेटी को स्पेयर वितरण किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा चैतुराम कावड़े, अधारी राम सलाम, गणेश, त्रिनाथ कोमरा और घड़वाराम मंडावी को जाल प्रदाय किया गया। नगरपालिका परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् प्रीतमसिंह, माखन निषाद को 56500 रूपये, लक्ष्मी बाई, सहदेव मरकाम और रंजीता दास को 37600 रूपये का चेक प्रदाय किया गया। एनयूएलएम योजनांतर्गत बैंक लिंकेज मां भवानी महिला स्व सहायता समूह को 5 लाख रूपये तथा प्रतिभा पाटिल स्व सहायता समूह को 2 लाख रूपये तथा रमजान खान और कुमुदनी निषाद को स्वनिधि योजना के तहत् 20-20 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत् रजन्तिन पोटाई और सुनती नाग को चेक वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा गज्जूरराम को मुख्य निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना से तथा  केजूराम को श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना से एक-एक लाख रूपये, तुलीना वड्डे और सुकमती को मुख्य नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत् बीस-बीस हजार रूपये का चेक, प्रदाय, डुलचंद नेताम औरर कुष्ण कुमार को मोटराईज्ड ट्रायसायकल और मानसाय कुमेटी को बैशाखी प्रदाय किया गया। एनआरएलएम योजना के तहत् राशनी महिला स्व सहायता समूह को 6 लाख रूपये का ऋण राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से प्रदाय किया गया। जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत हितग्राहियों को पोषण आहार वितरण किया गया। कार्यक्रम में अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी, रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, पार्षद जैकी कश्यप, प्रभारी कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, डीडी मण्डावी, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

     

     

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा: मोदी की गारंटी गाड़ी के साथ-साथ पहुँच रही है गाँवों में खुशियाँ

    विकसित भारत संकल्प यात्रा: मोदी की गारंटी गाड़ी के साथ-साथ पहुँच रही है गाँवों में खुशियाँ

    रायपुर 11 जनवरी 2024/ जिले में रोज की भांति आज गुरुवार को भी 16 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए शिविर आयोजित किये गए. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाती है। इसके अलावा उन्हें गाँव में मुख्यतः होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने की सलाह और निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं. शिविर के आयोजन से ग्रामीणों में अपने स्वास्थ्य की चिंता और स्वस्थ रहने की ललक दिखाई देने लगी है। स्वास्थ्य विभाग केंद्र में स्वास्थ्य जांच करवाने हेतु ग्रामीणों की भीड़ लगी होती है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों की बी.पी., टी.बी., सिकल सेल, शुगर और हाइपर टेंशन की जांच की जाती है। उन्होंने यह भी बताया की जांच के साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त, सरदर्द, बदन दर्द, बी.पी., शुगर इत्यादि की दवा ग्रामीणों को मुफ्त दी जाती है। इसके अलावा ’’मोदी की गारंटी’’ गाड़ी में आकर्षक गीत एवं वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। अधिकारियों ने बताया कि शिविर में आयुष्मान भारत योजना और अन्य जन आरोग्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है जिसमें जरुरतमंदो को 5 लाख रूपये तक का हेल्थ कवर मिलता है।विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान ग्राम कोसरंगी मे भारत सरकार के माध्यम से स्थानीय किसानों को आधुनिक और उन्नत तकनीक के साथ जोड़ने का संकेत दिया गया। ड्रोन डेमोन्स्ट्रेशन में गाँव के किसानों को यह बताया गया कि कृषि ड्रोन किस प्रकार से खेती के कई कार्यों में सहायक हो सकता है। इस दौरान ड्रोन द्वारा खेत में पेस्टिसाइड छिड़काव करने का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपने सवाल भी पूछे जिसपर ड्रोन ऑपरेटर ने बताया कि ड्रोन के उपयोग से न केवल काम की गति में तेजी आएगी वहीं किसानों का समय भी बचेगा। जहां मानवीय तरीके से एक एकड़ में दवाई डालने में पूरा दिन लग जाता है वहीं ड्रोन की मदद यह कार्य मात्र 15 मिनट में पूरा किया जा सकता है। इस डेमो के बाद गाँव के किसानों ने नए और विशेषज्ञता वाले तकनीकी साधनों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे वह अपने कृषि उत्पादन में वृद्वि करने में सक्षम होंगे।रायपुर जिले में आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम ऊपरवारा, कुर्रु, खांडुआ और छेरिया में, आरंग के ग्राम चकवे, परसदा-२, कोसरंगी और देओरतिल्दा, धरसींवा के ग्राम बनरसी, मानाबस्ती, धनेली और भटगांव, तथा तिल्दा के ग्राम सरपोंगा, अल्दा, गनियारी और अद्सेना में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविरों में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गये, आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए गए, शिविर में शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल्स लगाये थे, जिससे की ग्रामीणों को उक्त विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में न सिर्फ पूर्ण जानकारी प्राप्त हो वरन पात्र हितग्राही शिविर स्थल में ही संदर्भित विभाग में योजना से लाभान्वित होने हेतु आवेदन भी दे सकें।अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिविरों में आयुष्मान कार्ड, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आधार लिंक एवं अपग्रेडेशन इत्यादि के लिए हर रोज असंख्य आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा से जमीनी स्तर तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

    विकसित भारत संकल्प यात्रा से जमीनी स्तर तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

    जांजगीर-चांपा 11 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले के ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन पहुंच रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। गुरूवार को अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत धरदेई में पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किया गये कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा कार्यक्रम में लगाये गये शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी भी दिलाई। उन्होंने शिविर में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं लाभान्वित भी किये।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरदी अमोदा, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा, पहरिया, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत धरदेई, पड़रिया, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत संजयग्राम, परसापाली, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पिपरदा एवं चंदनिया में पहुंचा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा: मोदी की गारंटी गाड़ी के साथ-साथ पहुँच रही है गाँवों में खुशियाँ

    विकसित भारत संकल्प यात्रा: मोदी की गारंटी गाड़ी के साथ-साथ पहुँच रही है गाँवों में खुशियाँ

    रायपुर 11 जनवरी 2024 / जिले में रोज की भांति आज गुरुवार को भी 16 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए शिविर आयोजित किये गए. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाती है। इसके अलावा उन्हें गाँव में मुख्यतः होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने की सलाह और निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं. शिविर के आयोजन से ग्रामीणों में अपने स्वास्थ्य की चिंता और स्वस्थ रहने की ललक दिखाई देने लगी है। स्वास्थ्य विभाग केंद्र में स्वास्थ्य जांच करवाने हेतु ग्रामीणों की भीड़ लगी होती है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों की बी.पी., टी.बी., सिकल सेल, शुगर और हाइपर टेंशन की जांच की जाती है। उन्होंने यह भी बताया की जांच के साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त, सरदर्द, बदन दर्द, बी.पी., शुगर इत्यादि की दवा ग्रामीणों को मुफ्त दी जाती है। इसके अलावा ’’मोदी की गारंटी’’ गाड़ी में आकर्षक गीत एवं वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। अधिकारियों ने बताया कि शिविर में आयुष्मान भारत योजना और अन्य जन आरोग्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है जिसमें जरुरतमंदो को 5 लाख रूपये तक का हेल्थ कवर मिलता है।’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान ग्राम कोसरंगी मे भारत सरकार के माध्यम से स्थानीय किसानों को आधुनिक और उन्नत तकनीक के साथ जोड़ने का संकेत दिया गया। ड्रोन डेमोन्स्ट्रेशन में गाँव के किसानों को यह बताया गया कि कृषि ड्रोन किस प्रकार से खेती के कई कार्यों में सहायक हो सकता है। इस दौरान ड्रोन द्वारा खेत में पेस्टिसाइड छिड़काव करने का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपने सवाल भी पूछे जिसपर ड्रोन ऑपरेटर ने बताया कि ड्रोन के उपयोग से न केवल काम की गति में तेजी आएगी वहीं किसानों का समय भी बचेगा। जहां मानवीय तरीके से एक एकड़ में दवाई डालने में पूरा दिन लग जाता है वहीं ड्रोन की मदद यह कार्य मात्र 15 मिनट में पूरा किया जा सकता है। इस डेमो के बाद गाँव के किसानों ने नए और विशेषज्ञता वाले तकनीकी साधनों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे वह अपने कृषि उत्पादन में वृद्वि करने में सक्षम होंगे।रायपुर जिले में आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम ऊपरवारा, कुर्रु, खांडुआ और छेरिया में, आरंग के ग्राम चकवे, परसदा-२, कोसरंगी और देओरतिल्दा, धरसींवा के ग्राम बनरसी, मानाबस्ती, धनेली और भटगांव, तथा तिल्दा के ग्राम सरपोंगा, अल्दा, गनियारी और अद्सेना में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविरों में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गये, आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए गए, शिविर में शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल्स लगाये थे, जिससे की ग्रामीणों को उक्त विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में न सिर्फ पूर्ण जानकारी प्राप्त हो वरन पात्र हितग्राही शिविर स्थल में ही संदर्भित विभाग में योजना से लाभान्वित होने हेतु आवेदन भी दे सकें।अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिविरों में आयुष्मान कार्ड, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आधार लिंक एवं अपग्रेडेशन इत्यादि के लिए हर रोज असंख्य आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा : मेरी कहानी मेरी जुबानी-लक्ष्मी और माधुरी की रसोई हुई धुआं से मुक्त

    विकसित भारत संकल्प यात्रा : मेरी कहानी मेरी जुबानी-लक्ष्मी और माधुरी की रसोई हुई धुआं से मुक्त

    धमतरी, 11 जनवरी 2024 /धमतरी विकासखण्ड के ग्राम गंगरेल की लक्ष्मी और माधुरी आज काफी खुश हैं, क्योंकि उनका रसोई अब धुआं से मुक्त हो गया है। दरअसल विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गत दिनों गंगरेल में लगे संकल्प शिविर में अन्य ग्रामीणों के साथ-साथ लक्ष्मी यादव और माधुरी साहू भी पहुंची थीं। उन्होंने शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लीं। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उन्हें मिले निःशुल्क गैस कनेक्शन के बारे में अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाई। महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने पर वे काफी खुश हैं। पहले उन्हें खाना पकाने के लिये जंगल से लकड़ी लाने जाना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी तो होती ही थी, साथ ही बारिश में लकड़ी मिलना भी मुश्किल हो जाता था। इसके अलावा रसोई भी धुआं की वजह से काली पड़ जाती और स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता था। इससे उन्हें अपना और परिवार के स्वास्थ्य की चिंता होने लगी थी। लक्ष्मी और माधुरी संकल्प शिविर में मिले गैस कनेक्शन को हाथों में लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुये कहतीं हैं कि गैस कनेक्शन के मिल जाने से उनकी रसोई अब धुआं से मुक्ति पा गयी, समय की बचत हुई और स्वास्थ्य की चिंता से भी मुक्त हो गई।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा: गांव-गांव पहुंच रही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

    विकसित भारत संकल्प यात्रा: गांव-गांव पहुंच रही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

     

    रायपुर, 10 जनवरी 2024/ छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार का असर अब दिखने लग गया है। भारत सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत ’मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ कोण्डागांव जिले के गांव-गांव में पहुंच रही है। यात्रा के दौरान आयोजित किए जा रहे संकल्प शिविरों में जिले के 1908 परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं, वहीं 11 हजार 990 लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। जिले में अब तक 152 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें भारत को 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प 94 हजार से अधिक ग्रामीणों द्वारा लिया गया।यात्रा के दौरान 149 ग्रामों में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों द्वारा उन्नत कृषि के साथ जैविक कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी देने के साथ फसलों का प्रदर्शन भी किया गया है। इसके अतिरिक्त ड्रोन का कृषि में प्रयोग कर उत्पादकता वृद्धि के संबंध में जानकारी दी गयी। ड्रोन के माध्यम से कृषि तकनीकी का प्रदर्शन 27 गांवों में किया गया। इसके अलावा 667 लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 324 लोगों को जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाया गया है। जिले के 127 ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत भू-अभिलेखों का डिजिटलीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 24 गांव ओडीएफ प्लस घोषित किए जा चुके हैं। संकल्प शिविरों में लगाये गये स्वास्थ्य कैम्पों में 66 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी। जिसमें 58 हजार लोगों की टीबी जांच, 33 हजार लोगों की सिकलसेल जांच की गयी। इसके साथ ही लोगों में एनीमिया एवं अन्य लक्षणों की जांच कर उपचार उपलब्ध कराया गया। इन शिविरों में लगाये गये स्वास्थ्य कैम्पों में 66 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी। जिसमें 58 हजार लोगों की टीबी जांच, 33 हजार लोगों की सिकलसेल जांच की गयी।

    लाभार्थियों की कहानी

    करनपुर की भारती दीवान और गारावंडी की नयापारा निवासी शांति ने ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के तहत बताया कि विगत वर्ष उन्हें जब 03 माह के गर्भाधारण का पता चला तब वे खुश थी, साथ ही चिंतित थीं कि बच्चे की सही परवरिश सही तरीके से वे कर सकेंगी या नहीं। ऐसे में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं एवं मितानीन द्वारा मुझे पोषक आहार, संतुलित आहार, आयरन युक्त भोजन आदि के बारे में बताने के साथ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिलाया गया जिसके तहत मुझे तीन किस्तों में 05 हजार रूपये की राशि भी प्राप्त हुई। करनपुर के तुलाराम ने नैनो यूरिया के लाभों को बताते हुए नैनो यूरिया द्वारा 70 से 80 प्रतिशत पैदावार में वृद्धि तथा कम खपत में अधिक उत्पादन के स्वयं के अनुभव को साझा करते हुए किसानों को नैनो यूरिया प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा जिले में अब तक 3 लाख लोगों तक पहुंची केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं

    विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा जिले में अब तक 3 लाख लोगों तक पहुंची केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं

    रायपुर 09 जनवरी 2024/किसान सम्मान निधि में मिले रुपयों से आसान हुई दैनिक जीवन की आर्थिक कठिनाईयां। जनपद पंचायत आरंग के ग्राम गुखेरा के श्री प्रकाश कुमार रात्रे ने आज आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान उपस्थित जन समूह को ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के अंतर्गत किसान सम्मान निधि के लाभ के बारे में बताया। श्री रात्रे ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उन्हें वर्ष में 3 किस्तों में 6 हजार रुपए प्राप्त होते हैं। इन रुपयों से वो खेती में सिंचाई के लिए नलकूप खरीदने में सक्षम हुए जिससे अब वह वर्ष पर्यन्त खेती कर पाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निधि से प्राप्त हुई राशि से वह फसल में छिड़काव के लिए कीटनाशक और अच्छी फसल के लिए खाद भी खरीदते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए यह आग्रह किया की इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं और शुरु करंे।रायपुर जिले में मंगलवार को 16 स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लेकर केंद्र शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। तिल्दा विकासखण्ड के ग्राम नवागांव एवं ग्राम बेलदारसिवनी  में सांसद श्री सुनील सोनी ने स्वयं उपस्थित होकर लोगों से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा को रायपुर जिले में जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। 16 दिसंबर 2023 से शुरु हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा रायुपर जिले के चारों विकासखण्डों में कोने-कोने तक पहुंच रही है। जिले में अब तक विभिन्न विकासखण्डों में 244 शिविर का आयोजन किया जा चुका है जिससे लगभग 3 लाख लोगों को लाभ हुआ है। शिविर में न सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवेदनकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ती है, साथ ही ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के अंतर्गत शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थी उपस्थित जन समूह को अपनी सफलता की कहानियां सुनाकर प्रेरित भी करते हैं। आगामी दिनों में भी जिले के दूरस्थ इलाकों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर आयोजित किये जाएंगे जिससे कि सभी को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
    अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक अभनपुर विकासखण्ड में 62, आरंग में 68, धरसींवा में 52 और तिल्दा में 62 शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। इन शिविरों में सुरक्षा बीमा हेतु 8262 आवेदन, जीवन ज्योति हेतु 2557 आवेदन और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु 4263 आवेदन प्राप्त हुए हैं। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 1 लाख लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई है एवं लगभग 75 हजार लोगों ने टी.बी की जांच करवाई है। शिविर में आकर्षण का केन्द्र होती हैं ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के अंतर्गत सुनाई जाने वाली सफलता की कहानियां, जिसमें हितग्राही स्वयं शासन की योजनाओं से हुए लाभ के बारे में अपने शब्दों में उपस्थित लोगों को जानकारी देता है। रायपुर जिले में अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला स्वसहायता समूह, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार लिंक, किसान सम्मान निधि इत्यादि से लाभान्वित 11 हजार से ज्यादा लोग ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपनी सफलता की कहानी सुना चुके हैं। शिविर में अब तक 51,841 लोगों को पुरस्कृत किया जा चुका है जिसमें 26,475 महिलाएं, 16,833 विद्यार्थी, 4,915 खिलाड़ी एवं 3,618 स्थानीय कलाकार शामिल हैं। लगभग 200 ग्राम पंचायतों में सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है एवं बचे हुए ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से हितग्राहियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। वहीं शिविरों में 2,530 नागरिकों ने केन्द्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा में केन्द्र की लोकहितैषी योजनाओं के संदर्भ में क्वीज स्पर्धा में भाग लिया है।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

    विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

    जांजगीर चांपा 09 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने समय सीमा के लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की विभागवार समीक्षा करते हुए शासन की सभी 17 योजनाओं का ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ (नोडल अधिकारी) को विकसित भारत संकल्प यात्रा का दिशा निर्देश के अनुसार क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम शिविर में प्राप्त आवेदकों की जानकारी लेते हुए शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा की शिविर के माध्यम से समस्त पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाएं व शिविर में शत प्रतिशत लोगों का स्वास्थ्य जांच करें। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, सिकल सेल जांच, टीबी जांच, माई भारत वालंटियर की विभागवार समीक्षा कर, शिविरों में प्राप्त सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर का लाभ ले सकें। उन्होंने पंचायतों में शिविर के माध्यम से किसानों को केसीसी आवेदन लेने कहा। कलेक्टर श्री छिकारा ने सभी एसडीएम को प्रत्येक सप्ताह स्कूल, आंगनबाड़ी, होस्टल और स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए मितानिन, आशाकार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक व स्वास्थ्य विभाग से समन्वय के साथ लक्ष्य निर्धारित कर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाना है। बैठक में केंद्र की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना योजना,पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में नगरीय निकाय, स्वास्थ, मनरेगा, पीएम आवास, एसबीएम, आधार सीडिंग, जल-जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, वन विभाग, समाज कल्याण, सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला वनमंडलाधिकारी श्री मनीष कश्यप, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुटे, सर्व एसडीएम सहित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे बड़ी संख्या में हितग्राही

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे बड़ी संख्या में हितग्राही

    रायपुर, 06 जनवरी 2024 /प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ दिलाने आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। शिविर के माध्यम से उन लोगों को सीधे योजनाओं का लाभ देने के लिए जोड़ा जा रहा है जो अब तक इनका लाभ नहीं ले पाये हैं। सभी शिविरों में बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंच रहे हैं। इन शिविरों की अच्छी बात यह है कि इनमें से सभी शिविरों में मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राही मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से बता रहे हैं। लोगों को इनका उचित लाभ मिले, इसके लिए राज्य से मंत्रीगण, विधायकगण और केंद्र के अधिकारीगण भी दौरा कर रहे हैं।शिविरों में सबसे ज्यादा उज्ज्वला योजना और आयुष्मान के बारे में लोग पंजीयन करा रहे हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने भी हितग्राही सामने आ रहे हैं। शिविरों में लोग बता रहे हैं कि पूंजी की सुलभता और कौशल प्रशिक्षण से उनके लिए उद्यम करना आसान हो गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि हमें इसके लिए सरकारी कार्यालयों में जाना नहीं पड़ रहा।बीसी सखी से आर्थिक स्थिति मजबूत-  कोरिया जिले में बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट (बीसी) सखी से जुड़ी श्रीमती कांति प्रजापति का उदाहरण लें। श्रीमती कांति ने बताया कि उन्हें अब 15 से 20 हजार रूपए तक पारिश्रमिक मिलने से घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। बता दें बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है, इससे हर तरह के आर्थिक लेनदेन, बैंक खातों में जमा व निकासी, नए खाते खोलने की सुविधा पहुंचाना है। सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बहुत आगे बढ़ने तथा ज्यादा से ज्यादा बचत के महत्व तथा बैंक खोलवाने के बारे जानकारी देने कहा गया।धुआं से छुटकारा और आंखों से आंसू दूर- मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत जानकारी देते हुए बिलासपुर में श्रीमती रजनी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर मिलने पर उन्हें धुआं से छुटकारा मिलेगी और आंखे सुरक्षित रहेंगी। श्रीमती रजनी ने बताया कि आंखों में इतना धुआँ आता था कि आंखें जलने लगती थीं।कच्चा मकान से मिला छुटकारा, आयुष्मान कार्ड बनी संजीवनी- ग्राम आनी की श्रीमती रमनिया सिंह ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया, उन्होंने बताया कि कच्चा मकान से छुटकारा मिला अब पक्का मकान मिलने से पानी टपकने की तकलीफ भी दूर हुआ। हमारे पड़ोस में भी बहुत से कच्चे मकान अब पक्के हो गये हैं। पूरे गांव की सूरत बदल गई है पहले कच्चे मकान ही दिखते थे अब गिनती के कच्चे मकान दिखते हैं।आयुष्मान वरदान साबित हुआ-  आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पथरी बीमारी के इलाज होने पर मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए श्रीमती बेला बाई ने बताया कि गरीब परिवार के लिए यह आयुष्मान कार्ड संजीवनी की तरह है। घर में इलाज के लिए पैसे नहीं था, ऐसे में आयुष्मान कार्ड से पूरा इलाज हुआ। उन्होंने बताया कि आयुष्मान होने की वजह से किसानों के खेत बच रहे हैं नहीं तो इलाज में सारा पैसा खर्च हो जाता था।

     

     

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभान्वित हो रहे जनसामान्य

    विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभान्वित हो रहे जनसामान्य

    रायगढ़, 5 जनवरी 2024 /विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही जनसामान्य को लाभान्वित किया जा रहा हैं। वहीं लाभार्थी मंच पर आकर मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से शासन की योजनाएं कितने फायदेमंद हैं अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। साथ ही अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।
    विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज विकासखंड पुसौर के ग्राम पंचायत त्रिभौना में लगे शिविर में श्रीमती संतोषी यादव ने बताई कि उन्हें प्रधान मंत्री मातृत्व योजना के लाभ मिलने से 5 हजार तीन किस्तों में प्राप्त हुआ था, जिससे गर्भवती के दौरान उन्हें आर्थिक रूप से काफी सहयोग मिला। इसी प्रकार श्रीमती कुमारी बारीक ने बताया कि प्रथम गर्भवती होने पर उन्हें शासन द्वारा मातृत्व योजना का लाभ मिला और प्रथम किस्त में 1 हजार तथा 2 हजार के दो किस्त मिले हैं, जिससे पोषण आहार में सुविधा मिली।  उन्होंने प्रधानमंत्री को मातृत्व योजना के संचालन के लिए धन्यवाद दिया। वृद्ध सहोद्रा चौहान ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। जिससे आज उनके पास खुद का पक्का मकान है। उन्होंने बताया कि पहले कच्चे मकान में मात्र एक कमरा था और खासकर बरसात के दिनों में बहुत तकलीफ होती थी। लेकिन अब वे सारी तकलीफ पीएम आवास मिलने से दूर हुई। सरिता सिदार ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पीएम आवास मिलने से हमारा पूरा परिवार हंसी-खुशी पक्के मकान में रह रहे है। पूर्व में कच्चे मकान में बहुत तकलीफ होती थी, बरसात का पानी पूरे दीवाल में रिसता था, कीड़े-मकोड़ों का डर भी बना रहता था, लेकिन आज वह डर खत्म हो गई और आज पूरा परिवार पक्के मकान में सुरक्षित महसूस करते है।
    विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कल होंगे यहां शिविर
    विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ कल 6 जनवरी को जिले के इन गांवों में पहुंचेगी। जहां शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-भोजपुर एवं खम्हार, घरघोड़ा के छोटे गुमड़ा एवं नवागढ़, खरसिया के बड़े कुनकुनी एवं टेमटेमा, लैलूंगा के कुंजारा एवं ढोर्रोबीजा, पुसौर के नवापारा अ एवं बाघाडोला, रायगढ़ के कुशवाबहरी एवं पंडरीपानी पश्चिम तथा विकासखण्ड तमनार के धौराभांठा एवं तिवरा शामिल है।