Tag: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

  • लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरण में होंगे मतदान

    लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरण में होंगे मतदान

    दिल्ली।
    चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार आम चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहला चरण 19 अप्रैल को और आखिरी 1 जून को सम्पन्न होगा। वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वह एक यादगार लोकसभा चुनाव सुनिश्चित करेंगे। नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जिसमें 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।

    किस राज्य में किस चरण में होंगे चुनाव?
    अलग-अलग चरणों में अलग-अलग राज्यों में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आचार संहिता की घोषणा हो गई।

    पहले चरण में नार्थ ईस्ट, तमिलनाडु, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 21 राज्यों में चुनाव होगा। पहले चरण की शुरुआत 20 मार्च से होगी। फेज 1 का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा। नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी। फेज 1 में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इस फेज में 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

    दूसरे चरण की शुरुआत 28 मार्च से होगी नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी किया जाएगा। 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगें। दूसरे फेज का मतदान 26 अप्रैल को होगा। फेज 2 में नार्थ ईस्ट, तमिलनाडु, राजस्थान में चुनाव होंगे। इस फेज में 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

    तीसरे फेज का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी होगा। 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रैल तक नांमाकन वापस लिए जा सकते हैं। तीसरे फेज के लिए 7 मई को वोटिंग होगी। इस चरण में 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

    चौथे फेज का नोटिफिकेशन 18 अप्रौल को जारी होगा। 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। चौथे फेज में 13 मई को 96 सीटों पर वोटिंग होगी।

    पांचवें फेज का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा। 3 मई तक नामांकन दाखिल करने का समय दिया जाएगा। 4 मई को नामांकन पत्र की जांच होगी। 6 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। पांचवें फेज के लिए वोटिंग 20 मई को होगी। पांचवें चरण में 49 सीटों पर मतदान किया जाएगा।

    2019 में 7 चरणों में हुए थे चुनाव
    लोकसभा का वर्तमान कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा और नए सदन का गठन उस तारीख से पहले करना होगा। 2019 में, आम चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में हुए और वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिलीं थी।