नई दिल्ली,18 अगस्त 2023/ महिलाओं को आर्थिक तौर पर इंपॉवर करने के लिए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है. 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi scheme) के बारे में जिक्र किया. जिसके बाद देश भर में इस योजना ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आर्थिक रूप से वंचित बैकग्राउंड की महिलाओं को आगे लाने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई यह योजना उनकी आर्थिक स्थिति और ओवरऑल वेलफेयर में सुधार के लिए डिज़ाइन की गई है, जो कई तरह के लाभ प्रदान करती है.