रायपुर
पर्यावरण दिवस के दिन सुबह जमाअत ए इस्लामी हिंद के सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर गार्डन,ऑक्सी जोन और व्हाइट हाउस गार्डन में पौधा वितरण किए उसके बाद अल फलाह टावर और जिम खाना ग्राउंड बैरन बाज़ार में वृक्षारोपण किया गया किया गया। शाम 7:00 से नगर निगम व्हाइट हाउस गार्डन में ड्राइंग कंपटीशन और स्पीच कंपटीशन रखा गया है जिसमें तकरीबन 150 बच्चों ने हिस्सा लिया बच्चों ने बहुत ही अच्छी-अच्छी पर्यावरण जागरूकता के लिए ड्राइंग बनाकर लेकर आए। ड्राइंग और स्पीच कंपटीशन में ग्रुप ए और बी के बच्चों को फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइस में मोमेंट के साथ नगद पुरस्कार दिया गया साथ ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया इस प्रतियोगिता के जाज रेखा मैम, नीरज सर, शकीरा उल्ला खान रहे जिन्होंने ड्राइंग को बोहत ही बारीकी से जांच कर निर्णय लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब मुबीन खान साहब सेक्रेटरी सेक्रेटरी जमाअत ए इस्लामी हिंद रायपुर ने की, शहर अध्यक्ष उबैद खान कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया
पर्यावरण जागरूकता अभियान को सफल बनाने में जमाअत ए इस्लामी हिंद रायपुर के सदस्यों तूफैल कुरैशी, जुवेरिया साहेबा, मुजाहेदा साहेबा, फाकरा साहेबा , वायेजा खानम, सुमैया रूमान,अजहर साहब, मोहिब खान, यार खान, मुजाहिद साहब, dr. अलीम आदि ने अहम भूमिका निभाई