Tag: रंगोली प्रतियोगिता कराई

  • जन अभियान परिषद जौरा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता कराई

    जन अभियान परिषद जौरा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता कराई

    मुरैना।

    मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक बी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जौरा में किया गया। जिसमें जन अभियान परिषद जौरा के सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राओं द्वारा अपने जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान निरंतर जारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी जा रही है। जिसमें रंगोली, मेहंदी और मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में आकर्षक रंगोली और मेंहदी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता के सन्देश दिये गये है। छात्र छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर मतदान करने के लिए संदेश दिए । स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली। वहीं नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों के साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था परीक्षत शर्मा, अलकेश राठौर, जितेंद्र शर्मा, परामर्शदाता प्रशांत शर्मा, श्रीकुमार शर्मा, जया बागड़े, शिवानी शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सहदेव शर्मा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।