उत्तर बस्तर कांकेर, 26 दिसम्बर 2023 /विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तालाकुर्रा में 25 दिसम्बर को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही ग्राम तालाकुर्रा के किसान श्री विनोद रावटे ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए उपस्थित लोगों को बताया कि सम्मान निधि योजना के तहत एक किस्त में दो हजार रूपए की राशि प्राप्त होती है और साल भर में कुल 06 हजार रूपए राशि मिलती है। इस राशि का उपयोग खेती-बाड़ी कार्य के साथ अन्य जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और कृषि कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। श्री रावटे ने बताया कि सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि हम जैसे छोटे किसानों के लिए बहुत राहत देने वाली है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने की अपील की। कृषक श्री विनोद रावटे ने सम्मान निधि योजना के लिए केन्द्र सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।