Tag: मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने दंतेवाड़ा जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया वर्चुअल शुभारंभ

  • मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा का किया वर्चुअल निरीक्षण

    मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा का किया वर्चुअल निरीक्षण

    रायपुर, 06 फरवरी 2024 /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा आज जिला एवं सत्र न्यायालय, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का वर्चुअल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने न्यायालय की अधोसंरचना का अवलोकन किया तथा न्यायालय को व्यवस्थित रखने तथा अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों, सभी के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला न्यायाधीश को निर्देशित किया।मुख्य न्यायाधीश द्वारा सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्यायालय, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का ही भौतिक निरीक्षण किया गया था तथा आज उसी न्यायालय से वर्चुअल निरीक्षण आरंभ किया गया। मुख्य न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान व्यक्त किया कि पक्षकार जो न्याय के लिए न्यायालय में आते हैं, न्यायाधीशों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए तथा उन्हें शीघ्र न्याय प्रदान करने के लिए प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करना सुनिश्चित करें।मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने यह भी स्पष्ट किया कि वे न्यायालय समय के साथ ही किसी भी समय सीधे जिला न्यायालय तथा राज्य के किसी भी न्यायालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण करने के संबंध में जुड़ सकते हैं। सभी न्यायाधीश अपने न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की जानकारी विशेषकर पुराने प्रकरणों की जानकारी अद्यतन रखें।

  • मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने गणतंत्र दिवस समारोह में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

    मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने गणतंत्र दिवस समारोह में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

    रायपुर, 02 फरवरी 2024 /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, 07वीं वाहिनी एन.सी.सी. डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर, श्री मनोज सिन्हा, कार्यकम समन्वयक (एन.एस.एस.) अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर तथा श्री धर्मेन्द्र सिंह बैस, उप पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर को मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय परिसर में प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
    साथ ही कंपनी कमांडर श्री बाबूलाल सोनवानी, दूसरी वाहिनी छसबल केम्प-उच्च न्यायालय सुरक्षा कंपनी, कंपनी कमांडर श्री नरेश सिंह माहौर, 12वीं वाहिनी बी कंपनी, रामानुजगंज केम्प-उच्च न्यायालय परिसर, एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर श्री संदीप, डीपी विप्र कॉलेज, बिलासपुर तथा प्लाटून कंमाडर कु. बनिता प्रधान, एनएसएस अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर एवं उनके प्लाटून को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा सभी प्रतिभागियों को श्रेष्ठ परेड हेतु बधाई दिया गया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल श्री सुधीर कुमार सहित उच्च न्यायालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

  • मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर का किया औचक निरीक्षण

    मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर का किया औचक निरीक्षण

    रायपुर, 25 दिसम्बर 2023 /उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर (अधिकारी एवं कर्मचारी), रहंगी रोड, चकरभांठा में स्थित ’’एफ’’,’’जी’’’’एच’’ एवं ’’आई’’ टाईप कॉलोनी परिसर में निर्माणाधीन भवनों एवं पूर्व से निर्मित मकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्हांेने निरीक्षण के समय निर्माण सामग्री को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए, ताकि कॉलोनी परिसर में निवासरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। निर्माणाधीन मकानों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण सामग्री से हो, मकानों के रंग-रोगन कराए जाने, सीपेज की समस्या को दूर करने व दीवारों की दरारों को दुरूस्त करने के दिए।निरीक्षण के दौरान श्री व्ही.एन.के. शास्त्री (एस.डी.ओ. (बीएंडआर), श्री प्रशांत मिश्रा (सब इंजीनियर), श्री एन.एसबघेल (एस.डी.ओ. (ई. एंड एम.), श्री देवेन्द्र यादव (सब इंजीनियर) (ई. एंड एम.) उपस्थित थे, उन्हें निरीक्षण के दौरान पायी गई खामियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्री सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में स्थित क्लब, जजेस क्लब, अतिथि गृह एवं विशिष्ट अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधिपति के साथ रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.व्ही.एल.एन. सुब्रहमन्यम, कोर्ट ऑफिसर श्री फनेन्द्र कुमार बिसेन, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह नेगी उपस्थित थे।

  • मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का किया निरीक्षण

    मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का किया निरीक्षण

    रायपुर, 23 दिसम्बर 2023 /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा आज जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति के साथ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा और डिप्टी रजिस्ट्रार कम माननीय श्री न्यायमूर्ति के पी.पी.एस.एम.व्ही.एल.एन. सुब्रम्हण्यम भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान बालोद जिला कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव, जिला अधिवक्ता संघ बालोद के अध्यक्ष श्री एच.एस. देशमुख एवं समस्त सम्मानीय अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारीगण, कार्यकारीगण उपस्थित थे।श्री रमेश सिन्हा द्वारा जिला अधिवक्ता संघ बालोद के सभाकक्ष में समस्त अधिवक्तागण को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में संबोधित किया गया और अधिवक्ताओं से भी चर्चा की। उन्होंने न्यायालय परिसर का सम्पूर्ण निरीक्षण कर कहा कि न्यायालय परिसर छोटा है, लेकिन सुव्यवस्थित तरीके से सम्पूर्ण कार्य संपादन संचालित किए जा रहे हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पचौरी द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि नवीन न्यायालय निर्माण हेतु भूमि आबंटित हो चुका है। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में अवगत कराया गया कि आबंटित भूमि में बिल्डिंग निर्माण के लिए लगभग 15.27 करोड़ रूपए स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शीघ्रता से सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण और कर्मचारियों के लिए न्यायालय की गरिमा के अनुसार सर्वसुविधा युक्त जिला एवं सत्र न्यायालय बिल्डिंग का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।न्यायमूर्ति द्वारा इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद का भी निरीक्षण किया गया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री एच.एस. देशमुख के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ए.के. कश्यप, श्री सुनील सोनी, श्री टी.एल. सोनवानी, श्री धीरज उपाध्याय और लिगल एण्ड डिफेंस काउंसिल के चीफ श्री एस.एन. पाण्डे, डिप्टी श्री डी.एल. चौधरी और अन्य सहायक, प्रशासनिक अधिकारी, पी.डब्लू.डी. के अधिकारी, एस.डी.एम. तहसीलदार आदि उपस्थित थे।न्यायालय भवन के समस्त अनुभाग अभिलेखागार, कॉपिंग सेक्सन, मालखाना, कार्यालय, मिडेएशन कक्ष, नजारत अनुभाग, प्रतिलिपि, अनुभाग, किलकारी कक्ष का भी मुआयना किया गया। इस दौरान परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्रीमती गिरीजा देवी मरावी, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सरोज दास, विशेष न्यायालय (पोक्सो) श्री किरण कुमार जांगड़े, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्यामवती मरावी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती सुमन सिंह धुर्वे एवं जिला स्थापना में पदस्थ मजिस्ट्रेट कुमारी कोनिका यादव, कुमारी माधुरी मरकाम आदि उपस्थित थे।

  • मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला न्यायालय बलरामपुर-रामानुजगंज का किया निरीक्षण

    मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला न्यायालय बलरामपुर-रामानुजगंज का किया निरीक्षण

    रायपुर, 05 नवम्बर 2023 /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज 05 नवम्बर को जिला एवं सत्र न्यायालय, बलरामपुर (रामानुजगंज) का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने न्यायालय परिसर के सभी कक्षों का मुआयना किया। न्यायालय भवन की अधोसंरचना न्यायालय की गरिमा के अनुकूल नहीं पायी गयी। न्यायालय भवन की छत की सीलिंग जगह-जगह से जीर्ण-शीर्ण पायी गयी और दीवालें काफी जर्जर होकर उनमें सीपेज की समस्या पायी गई। इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने जिला कलेक्टर एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को न्यायालय भवन की उपरोक्त समस्यों का यथाशीघ्र एक माह के भीतर निराकरण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलरामपुर (रामानुजगंज) श्री अशोक कुमार साहू, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अधिवक्ता गणों ने मुख्य न्यायाधीश का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश अधिवक्तागणों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और उनका नियमानुसार निराकरण करने आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पी.पी.एस. श्री एम. व्ही. एल. एन. सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आर. एस. नेगी भी उपस्थित रहे।

     

  • मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने किया कोरिया-बैकुंठपुर जिला एवं सत्र न्यायालय का औचक निरीक्षण

    मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने किया कोरिया-बैकुंठपुर जिला एवं सत्र न्यायालय का औचक निरीक्षण

    रायपुर, 4 नवंबर, 2023/छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा  ने आज जिला एवं सत्र न्यायालय, कोरिया बैकुंठपुर का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा न्यायालय परिसर के समस्त कक्षों का निरीक्षण किया गया। न्यायालय भवन की अधोसंरचना न्यायालय की गरिमा के अनुरूप पायी गयी। न्यायालय की साफ- सफाई व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। न्यायालय भवन की बाह्य दीवारों के रंग-रोगन हेतु प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरिया बैकुण्ठपुर श्री आनंद कुमार ध्रुव उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ जानी तथा समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किये।अंत में समस्त न्यायाधीशों के साथ बैठक कर समस्त पुराने प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने तथा नये प्रकरणों को भी समयानुसार निराकरण किये जाने पर जोर देने हेतु निर्देश दिये गये । जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मुख्य न्यायाधिपति को यह अवगत कराया गया कि वर्तमान में धारा 138 परकाम्य लिखित अधिनियम के कुल 600 प्रकरण लंबित हैं। इन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
    निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.बी.एल.एन सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आर. एस. नेगी भी उपस्थित रहे।

  • मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने दंतेवाड़ा जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया वर्चुअल शुभारंभ

    मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने दंतेवाड़ा जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया वर्चुअल शुभारंभ

    रायपुर, 29 सितंबर 2023 /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज छत्तीसगढ़ के दूरस्थ सुदूर दंतेवाड़ा के जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक उपचार केन्द्र का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के पोर्टफोलियो जज श्री एन. के. व्यास उपस्थित रहे।
    प्राथमिक उपचार केन्द्र में जीवन रक्षक दवाईयाँ उपलब्ध रहेगीं तथा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। दंतेवाड़ा के न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, सुदूर क्षेत्रों से आने वाले पक्षकारों एवं आगंतुको तथा अधिवक्तागणों को प्राथमिक उपचार केन्द्र का लाभ प्राप्त होगा। जिला न्यायालय परिसर दंतेवाड़ा में प्राथमिक उपचार केन्द्र का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई।
    सेवानिवृत कर्मचारी को दी गई विदाई
    कल 30 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री लक्ष्मी ध्रुव सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा श्री लक्ष्मी ध्रुव को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने श्री लक्ष्मी ध्रुव के भावी स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की 
    इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आर. एस. नेगी भी उपस्थित थे।