Tag: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माँ कौशल्या मंदिर में सुविधाएं बढ़ाने दिए निर्देश

  • मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल पहुंचे

    मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल पहुंचे

    रायपुर, 01 अगस्त 2023/ आज न्यायधानी में मुख्यमंत्री की भेंट मुलाक़ात युवाओं के साथ

    बिलासपुर संभागीय मुख्यालय के बहतराई इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में जोश भरे धुनों के बीच विभिन्न युवाओं की भारी भीड़ और जबरदस्त उत्साह का माहौल…

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उजाला समय पत्रिका का किया विमोचन

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उजाला समय पत्रिका का किया विमोचन

    रायपुर, 28 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में मासिक पत्रिका उजाला समय का विमोचन किया। उजाला समय के संपादक श्री दीपक अरोरा ने बताया की इस पत्रिका का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। यह पत्रिका रायपुर और बालोद से प्रकाशित होगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उजाला समय के मुद्रक और प्रकाशक श्री सागर अरोरा मौजूद थे।

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल, 10 वीं और 12 वीं के मेरिट होल्डर्स को मिला हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल, 10 वीं और 12 वीं के मेरिट होल्डर्स को मिला हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा

    रायपुर 14 जून 2023/ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराने का अपना वादा आज पूरा किया। 2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र छात्राओं को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई। जांजगीर-चांपा जिले की 4 टॉपर छात्र छात्राओ ने भी इस मौके पर जॉयराइड का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और सफलता की नई ऊंचाईयां छूनी है। जिले से किर्ती अग्रवाल कक्षा 12 वी ग्रीन फिल्ड अंग्रेजी माध्यम बाराद्वार 96.20 , पायल यादव कक्षा 10 वी ज्ञान शारदा हाई स्कूल बाराद्वार 96.83 ,सौम्या सिंह 10 वी सरस्तवी शिशु मंदिर बलौदा 97.00 , रविन्द्र साहू कक्षा 10 वीं ठाकुर दाउजी सिंह हाई स्कूल पोड़ीशंकर ने 97.33 अंक अर्जीत कर प्रावीण्य सूची में नाम बनाकर जिले का नाम रोशन किया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी टॉपर बच्चों को पुनः उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पालकों और शिक्षकों को भी बधाई दी।

     

  • मुख्यमंत्री ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करते हुए किया नमन

    मुख्यमंत्री ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करते हुए किया नमन

    रायपुर, 01 जून 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने  आज राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में शामिल होने के पूर्व कलेक्टर कार्यालय परिसर रायगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने यहां स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया, साथ ही रीपा के कार्यों का  अवलोकन कर इससे जुड़े समूहों के कार्यों को सराहा।

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का हुआ विस्तार

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का हुआ विस्तार

    रायपुर 26 मई 2023/

    अब घर बैठे बनवाए जा सकेंगे राशन-कार्ड

    राशन-कार्ड बनवाने के लिए डायल करना होगा टोल फ्री नंबर 14545

    नागरिक सुविधाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी

    लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है शासकीय योजनाओं का लाभ

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल चंदखुरी में माता कौशल्या महोत्सव का आज करेंगे आगाज

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल चंदखुरी में माता कौशल्या महोत्सव का आज करेंगे आगाज

     

    रायपुर, 27 अप्रैल 2023/

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अक्षय तृतीया (अक्ती) के पावन अवसर पर भगवान श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में ’माता कौशल्या महोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे। कौशल्या महोत्सव कार्यक्रम के लिए भव्य और आकर्षक मंच बनकर तैयार है। आस्था और भक्ति से ओतप्रोत इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ सहित देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    महोत्सव की गरिमा को बढ़ाने के लिए देश की मशहूर युवा क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर और देश के प्रख्यात गायक पद्म श्री कैलाश खेर भी प्रभू श्री राम के ननिहाल चंदखुरी में अपनी प्रस्तुति देंगे।

     

    क्लासिकल गानों के लिए मशहूर मैथिली ठाकुर माता कौशल्या महोत्सव के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति देंगी वहीं कैलाश खेर महोत्सव के आखिरी दिन 24 अप्रेल को दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। देश के इन दो सुप्रसिद्ध कलाकारों ने चंदखुरी के महत्व को देखते हुए बिना एक पल गंवाए ही यहां आने के लिए अपनी सहमति दे दी है। माता कौशल्या महोत्सव के पहले दिन मुंबई की मशहूर भजन गायक कविता पौडवाल एवं श्रीराम की शक्ति पूजा प्रस्तुत करने वाले वाराणसी के व्योमेश शुक्ला की प्रस्तुति होगी।

     

     

    उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने प्रदेश की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण, कार्यशील कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के सतत् विकास हेतु इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर माता कौशल्या महोत्सव मनाने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ में स्थित माता कौशल्या मंदिर पूरे देश में एक मात्र प्राचीन मंदिर है।

    पर्यटन कैफे का होगा उद्घाटन:

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल माता कौशल्या महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार पर्यटन कैफे का भी उद्घाटन करेंगे। पयर्टन कैफे में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित मिलेट्स कैफे का उत्पाद उपलब्ध होगा।

    स्व-सहायता समूह की स्टॉलों में होगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक

    महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार मेला, उत्सवों एवं अन्य प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों के अवसर पर स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं के विक्रय एवं प्रचार-प्रसार हेतु को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। माता कौशल्या महोत्सव के मौके पर भी महिला स्व-सहायता द्वारा उत्पादित वस्तुओं को विक्रय के लिए नौ स्टॉल तैयार किए गए हैं, जहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बोरियाखुर्द भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बोरियाखुर्द भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे

    रायपुर, 25 अप्रैल 2023
    भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बोरियाखुर्द भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे।

    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।

    उन्होंने राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” से कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया।

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आखरी चरण में है। सभी वर्गों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं।

    हमने जो योजनाएं बनाई हैं, उसका कितना क्रियान्वयन हुआ है यह पता लगाने आये हैं।

    मुख्यमंत्री ने पूछा कि कर्ज किसका-किसका माफ हुआ, इस पर सभी किसानों ने हाथ उठाकर हां मैं उत्तर दिया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की ऋण माफी हुई है, किसानों के खाते में पैसे आए। हमने किसानों और मजदूरों को काम दिया है।

    इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम महापौर श्री एज़ाज़ ढेबर, नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे उपस्थित थे।

    राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभान्वित ग्राम पथरी निवासी श्याम बघेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि पिछले साल की चार किश्त मिल गई है। इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

    मुख्यमंत्री द्वारा शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के बारे में पूछे जाने पर लाभान्वित दलदल सिवनी की टिकेश्वरी धीवर ने बताया कि प्रतिमाह 2 बार स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गाड़ी आती है। यहां पर सभी जांच मुफ्त में होती है। फ्री में दवाइयां दी जाती है।

    टिकेश्वर ने बताया कि मेरी तबीयत खराब थी और मैंने गाँव में हिमोग्लोबिन जांच कराया, डॉक्टर ने अच्छे से इलाज किया, अब मेरी तबीयत ठीक है।

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के बीच पूछा किनका राशन कार्ड नहीं बना है, इस पर देवांतीन साहू ने राशनकार्ड बनाने का आग्रह किया।

    इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सर्वे सूची में नाम होने पर कार्ड बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे सूची में नाम होने पर बीपीएल कार्ड बनाया जायेगा।

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यालयमंडलम के अध्यक्ष श्री शर्मा ने स्वरचित माताश्रीछत्तीसगढ़वंदना की प्रति भेंट की  

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यालयमंडलम के अध्यक्ष श्री शर्मा ने स्वरचित माताश्रीछत्तीसगढ़वंदना की प्रति भेंट की  

    रायपुर, 13 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यालयमंडलम के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने मुलाकात कर माताश्रीछत्तीसगढवंदना की प्रति भेंट की। डॉ. शर्मा ने बताया की माताश्री छत्तीसगढ वंदना की रचना उन्होंने संस्कृत भाषा में की है। इसमें 5 श्लोकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी की समस्त गुणों का बखान किया गया है। मुख्यमंत्री ने डॉ. शर्मा के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर  छत्तीसगढ़ विद्यालय मंडलम रायपुर के सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू भी मौजूद थे।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ विंग के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ विंग के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 13 मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ विंग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को रायपुर में 18 मार्च को एक निजी होटल में आयोजित होने वाले चेट्रीचंड्र उत्सव होजमालो 2023 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आग्रह किया।  मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर चेट्रीचंड्र उत्सव होजमालो 2023 के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ विंग के अध्यक्ष श्री ललित जयसिंह, कार्यक्रम संयोजक श्री अनिल जोतसिंघानी, श्री विक्की लोहाना, श्री प्रवीण सुंदरानी, श्री गौतम रेलवानी एवं श्री महेश आर्य मौजूद थे।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से तहसील साहू संघ पाटन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से तहसील साहू संघ पाटन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 13 मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में  तहसील साहू संघ पाटन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 22 अप्रैल को पाटन के ग्राम गातापारा में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती और सामूहिक आदर्श विवाह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।

    इस अवसर पर तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष श्री दिनेश साहू, उपाध्यक्ष श्री गुलाब साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू, श्री किशन साहू, श्री गंगादीन साहू, श्री महेंद्र साहू, श्री धनराज साहू, श्री टेसराम साहू, श्री सुरेश साहू, श्री विमल साहू, सुश्री जयंती साहू, श्री गजेन्द्र साहू, श्री होरी लाल साहू एवं श्री बेनीराम साहू मौजूद थे।