Tag: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए

  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से क्रेडाई छत्तीसगढ़ के  पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से क्रेडाई छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 10 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में क्रेडाई छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा 21 अगस्त को एक निजी होटल में आयोजित स्टेटकॉन 2023 एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

    क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री संजय रहेजा ने बताया की मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के रियल स्टेट सेक्टर में पिछले लगभग 5 वर्षों में अच्छी प्रगति हुई है। शासन प्रशासन के सहयोग से इस सेक्टर में आशातीत प्रगति होने के साथ ही रोजगार भी बढ़े हैं। उन्होंने बताया की इस स्टेटकॉन में प्रदेश के सभी रियल स्टेट डेवलपर उपस्थित रहेंगे।

    इस अवसर पर क्रेडाई के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट श्री आनंद सिंघानिया और क्रेडाई छत्तीसगढ़ के सदस्यगण श्री विजय नथनानी, श्री रवि फतनानी एवं श्री मृणाल गोलछा

    मौजूद थे।

  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से पूज्य पंचायत व शदाणी सेवा मंडल संत  शदाणी नगर के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूज्य पंचायत व शदाणी सेवा मंडल संत शदाणी नगर के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 18 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में पूज्य पंचायत व शदाणी सेवा मंडल संत शदाणी नगर रायपुर के पदाधिकारियों  ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में 63 वाँ वर्सी महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को शदाणी दरबार के वर्तमान पीठाधीश की ओर से आशीर्वाद स्वरूपा भेंट किया गया।

    शदाणी दरबार के प्रवक्ता श्री नन्दलाल साहितिया ने बताया की 14 मार्च से 17 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लगभग 300 तीर्थयात्रियों के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर दरबार के सचिव श्री उदयलाल एवं श्री विशिष्ट चावला मौजूद थे।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिवरीनारायण प्रेस क्लब के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिवरीनारायण प्रेस क्लब के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 16 मार्च 2023\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल के नेतृत्व में शिवरीनारायण प्रेस क्लब के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रेस क्लब भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने शिवरीनारायण में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के पत्रकारों की मांग पर प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा की थी । इस अवसर पर  प्रेस क्लब शिवरीनारायण के अध्यक्ष मुरली नायर, महासचिव देवेन्द्र यादव, बद्री आदित्य और उदय हरवंश भी उपस्थित थे ।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीसीएल के डायरेक्टर ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीसीएल के डायरेक्टर ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 09 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम  यहां उनके निवास कार्यालय में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

    श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव ने बताया कि सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें। इनके बीच बनी टीम के मध्य ही मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में सोनू सूद, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रितेश देशमुख, बॉबी देवल, सोहैल खान,  वेंकटेश और किच्चा सुदीप सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेंगे।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 5 जनवरी 2023\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विभिन्न विषयों के साथ छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच की चर्चा के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच की मेजबानी मिलने पर मुख्यमंत्री बघेल को बधाई दी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुख्यमंत्री बघेल को दादा बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। मोहम्मद अजहरुद्दीन रायपुर के प्रवास पर आए हैं।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए

    रायपुर, 15 दिसंबर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सर्किट हाउस सिरपुर में आयोजित सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी के कार्य भार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जग्गी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया।

    गौरतलब है कि इस प्राधिकरण की स्थापना का उद्देश्य सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय हेरिटेज का  स्थान दिलाना और सिरपुर सहित आस पास के गांव का विकास करना है,जिससे सिरपुर की पहचान विश्व पटल में अंकित हो सके।

    मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि सिरपुर के माध्यम से छतीसगढ़ को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। सिरपुर ऐतिहासिक स्थल है। यह विभिन्न मतों का संगम है। यहां पर करीब 1500 साल पहले निर्माण कार्य हुआ है। यहां पर ह्वेनसांग आये थे, यह नागार्जुन की तपोस्थली रही है।  उनको विभिन्न विधा का ज्ञान था। सिरपुर राजधानी भी थी और शिक्षा का केंद्र भी था। यहां पर महानदी है उसके माध्यम से व्यापार होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर बौद्ध सर्किट के रूप में विश्व पटल पर सिरपुर को स्थापित करना है। इस अवसर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे।