Tag: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव एवं आदिवासी नृत्व महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले वासियों को 145 करोड़ 33 लाख रुपए लागत के 83 विकास कार्यां की सौगात दी

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले वासियों को 145 करोड़ 33 लाख रुपए लागत के 83 विकास कार्यां की सौगात दी

    महासमुंद, 26 सितंबर20 23 /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिले वासियों को 145 करोड़ 33 लाख रुपए लागत के 83 विकास कार्यां की सौगात दी। आज उन्होंने अपने निवास कार्यालय रायपुर से वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में जिले को यह महत्वपूर्ण सौगात दी। भूमिपूजन अंतर्गत 97 करोड़ रूपए लागत के 22 कार्य एवं लोकार्पण कार्य अंतर्गत 47 करोड़ 70 लाख रुपए के 61 कार्य शामिल है। आज यहां वर्चुअल कार्यक्रम में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, जल संसाधन, सीएमओ एवं निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

    लोकार्पण कार्यक्रम अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 3 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 22 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 30 कार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के 6 कार्य शामिल है। इसी तरह भूमि पूजन अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 13 कार्य, जिल संसाधन विभाग के 2 एवं नगरीय निकाय के 7 कार्य शामिल है। महत्वपूर्ण कार्यों में बसना के नौगुड़ी व सरायपाली के सिंघोड़ा में हाई स्कूल भवन निर्माण, बागबाहरा में नवीन विश्राम गृह निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 22 सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन अंतर्गत 30 गांवों में हर घर जल योजना, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में ब्लड बैंक की स्थापना, बागबाहरा में 10 बेड आइसोलेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में 20 बेड आइसोलेशन, उप स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया एवं तोरेसिंहा में भवन तथा आयुष पाली क्लिनिक निर्माण शामिल है। इसी तरह जिन महत्वपूर्ण कार्यां का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया उनमें लोक निर्माण विभाग अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, महासमुंद में क्लास रूम व बाउंड्री वॉल, मेन गेट, स्टेडियम उन्नयन कार्य, ग्राम बावनकेरा से रामा डबरी मार्ग निर्माण, महासमुंद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का पहुंच मार्ग सहित पुल-पुलिया निर्माण शामिल है। नगरीय निकाय महासमुंद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में 12 सीसी नाली निर्माण व 15 सीसी रोड निर्माण कार्य व 4 सुलभ शौचालय निर्माण कार्य शामिल है।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण और शिलान्यास

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण और शिलान्यास

    अम्बिकापुर, 26 सितंबर 2023 /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सरगुजा जिले के जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में स्थित पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा जिले को वर्चुअल माध्यम से 203.44 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों की सौगात दी गई, जिसमें 53.75 करोड़ के 128 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 149.69 करोड़ के 134 विकास कार्यों का शिलान्यास के कार्य शामिल है।

    मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ध्येय वाक्य के साथ आम जनता के आय में वृद्धि करने के साथ-साथ लगातार अधोसंरचना का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यो के साथ ही किसानों, मजदूरों, वनवासियों, युवाओं-महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक जन हितैषी कार्य चलाए जा रहे हैं जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
    इस दौरान पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल,  महापौर डॉ अजय तिर्की, कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, एमआईसी सदस्य श्री द्वितेंद्र मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, स्थानीय जनप्रतिनिधी, जिले के अधिकारी- कर्मचारी एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे।

    इन कार्यों का हुआ लोकार्पण –

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में 53.75 करोड़ रुपए के 128 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर में 20 बिस्तरीय अतिरिक्त वार्ड, नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन का निर्माण कार्य एवं शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्य लागत 1.62 करोड़, दरिमा में तहसील कार्यालय भवन का निर्माण लागत 71 लाख, डीएमएफ अंतर्गत अलग अलग विकासखंडों में विभिन्न निर्माण कार्य लागत 1.91 करोड़, समग्र शिक्षा अंतर्गत 9 प्राथमिक शाला स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 50 लाख, राम वन गमन पर्यटन परिपथ कार्य रामगढ़, डब्ल्यूबीएम मार्ग निर्माण कार्य, अर्दन डेम निर्माण कार्य, नरवा विकास कार्य एवं निर्माण कार्य लागत 17.27 करोड़, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत तटबंध, पुलिया निर्माण एवं घाट कटिंग निर्माण, सीसी रोड निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्य लागत 5.45 करोड़ शामिल है। इसी तरह  लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत आदिवासी बालक व कन्या छात्रावास भवन, मिनी स्टेडियम, कमिश्नर कार्यालय, सैनिक विश्राम गृह, सक्रिट हाउस में जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 17.16 करोड़, जल-जीवन मिशन के एकल ग्राम में नल जल प्रदाय 7 कार्य लागत 7.28 करोड़, अलग अलग विकासखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्यों लागत 1.82 करोड़ सहित कुल 53.75 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

    इन कार्यों का हुआ शिलान्यास –

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में 149.69 करोड़ के 134 विकास कार्यों के शिलान्यास किया। जिसमेंमुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राज्य मद अंतर्गत 25 सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास जिसकी कुल लागत 32.96 करोड़ होगी। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 21.91 करोड़, देवगढ़ व्यपवर्तन योजना लागत 49.30 करोड़, गंगोली उदवहन योजना अंतर्गत कार्य लागत 2.08 करोड़, समग्र शिक्षा के तहत सात स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 82 लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 43 कार्य लागत 3.50 करोड़, कैम्पा मद अंतर्गत 18 कार्य लागत 6.16 करोड़, नगर पालिक निगम अंतर्गत 6 कार्य लागत 8.96 करोड़, शासकीय महाविद्यालय धौरपुर का निर्माण कार्य लागत 4 करोड़, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना  लागत 9.57 करोड़, क्रेडा द्वारा सोलर हाईमास्ट स्थापना कार्य लागत 7.43 सहित अन्य विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया गया।

    विभिन्न विभागों के हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राही हुए लाभान्वित –

    इस दौरान विभिन्न विभागों के विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री तथा चेक प्रदान किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा नर बकरा वितरण योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 4-4 हजार रुपए का चेक, श्रम विभाग द्वारा नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए का चेक, उद्यानिकी विभाग के द्वारा 2 हितग्राहियों को गेंदे के फूल क्रय हेतु 16-16 हजार रुपए का चेक तथा 2 हितग्राही को सब्जी उत्पादन हेतु सब्जी मिनी किट प्रदान किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग  द्वारा 2 हितग्राहियों को कृषि मिनी किट, मत्स्य विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को जाल तथा 2 हितग्राहियों को आइस बॉक्स, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव में आदिवासी विश्राम भवन का किया लोकार्पण

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव में आदिवासी विश्राम भवन का किया लोकार्पण

    रायपुर, 24 सितंबर 2023 /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय कोंडागांव में 2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सर्व-सुविधायुक्त आदिवासी विश्राम भवन का लोकार्पण किया। इस आदिवासी विश्राम भवन बनने से क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह  भवन छत्तीसगढ़ के सबसे सुंदर भवनों में से एक है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे तथा शहर के बीचों-बीच स्थित इस विश्रामगृह भवन में विशाल सभा कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, ठहरने के लिए कमरे, पदाधिकारियों के लिए कक्ष, सभाकक्ष, रसोईघर, शौचालय इत्यादि सुविधाओं के साथ ही 13 दुकानों का निर्माण भी किया गया है। दो मंजिला यह विश्राम भवन विभिन्न अवसरों पर आयोजनों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा। कोंडागांव जिले में 54 समाजों को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर आबकारी, वाणिज्यिक, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग मंत्री श्री मोहन मरकाम, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम, जिला पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम,  सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री बंगाराम सोड़ी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष श्री बुधसिंह नेताम, आदिवासी समाज के विभिन्न पदाधिकारी, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री वाई अक्षय कुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

     

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ में नवीन मुसरिया माता के दर्शन कर किया नवनिर्मित मंदिर का लोर्कापण

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ में नवीन मुसरिया माता के दर्शन कर किया नवनिर्मित मंदिर का लोर्कापण

    रायपुर, 24 सितम्बर 2023  /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ स्थित नवीन माता मुसरिया मंदिर का लोर्कापण किया गया। उन्होंने मुसरिया माता  के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुसरिया माता क्षेत्र के 64 परगना के ग्रामों की आराध्य देवी मानी जाती है।मंदिर परिसर पहुंचने पर क्षेत्र के क्षेत्रीय गेड़ी नर्तक दलों द्वारा मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 64 परगना के समाज प्रमुख पुजारी गायता, सिरहा, पेरमा, मांझी, पटेल चालकियो का सम्मान परंपरागत पगड़ी पहना कर किया गयाइस अवसर पर आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सरपंच श्रीमती चंदना नेगी, अन्य जन प्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्री हरिस. एस, एसपी श्री किरण चव्हाण समेत अधिकारी, कर्मचारीगण समेत आमजन उपस्थित रहे।

     

  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने विभागीय स्टॉल का किया निरीक्षण

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागीय स्टॉल का किया निरीक्षण

    रायपुर, 24 सितम्बर 2023  /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुकमा छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में  विभागीय स्टॉल का निरीक्षण के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं के सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें 70 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र समुदाय को दिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा सोलर चलित मोटर ट्राई सायकल प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिलेट्स से बने पोषण आहार का वितरण की जानकारी देते हुए पोषण वाटिका में उपलब्ध स्थानीय फल व सब्ज़ियों को प्रदर्शित किया गया।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने असंगठित कर्मकार मंडल सहायता योजना के तहत 2 लोंगों एक-एक लाख रुपए सहित श्रम विभाग के अन्य योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण किया गया। उन्होंने राजस्व एवं आपदा के द्वारा आरबीसी 6-4 के  और स्वेच्छानुदान की राशि और वन विभाग द्वारा प्रतिभावान छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 4 बच्चों को, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट,पशुधन विभाग के हितग्राही मूलक योजना का वितरण किया।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 99 स्टॉफ नर्स की नियुक्ति पत्र और हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इसके अलावा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के उत्पादों का अवलोकन कर महिला स्व-सहायता समूह और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया।

     

     

     

     

     

  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की

    रायपुर, 24 सितंबर 2023  / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की। इसे कोंडागांव के कोकोड़ी में स्थापित किया गया है।यहां करीब 141 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है मक्का आधारित इथेनॉल संयंत्र। मक्के की खरीदी संयंत्र के ट्रायल एंड टेस्टिंग के लिए आज से शुरू हो रही है।इस संयंत्र में रोजाना 80 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। जिसके लिये प्रतिदिन 210 टन मक्के की जरुरत होगी। इससे आयल कंपनियों को प्लांट में निर्मित इथेनॉल की आपूर्ति होगी और मक्का खरीदी से क्षेत्र के 45 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

     

     

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का किया लोकार्पण

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का किया लोकार्पण

    रायपुर, 18 सितंबर 2023 /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ईटपाल स्थित बीजापुर गवर्नमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री में चल रहे कपड़ा निर्माण के कार्यों का निरीक्षण भी किया और यहां कार्यरत महिलाओं से बात की। श्री बघेल ने फैक्ट्री से हरी झंडी दिखाकर बाजार के लिए तैयार उत्पादों की पहली खेप को रवाना किया। बीजापुर जिले में निवासरत ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत कृषि एवं वन आधारित है। तथा जिले में उद्योग नहीं होने के कारण ग्रामीण अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन को देखते हुए जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा स्थिर आजीविका एवं महिला सशक्तिरण के लिए व्यवसायिक मॉडल के रूप में गारमेंट फेक्ट्री की स्थापना की गई। जो जिला प्रशासन द्वारा कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करने व्यवसायिक मॉडल का एक उदाहरण है। जिसमें गारमेंट आधारित उद्योग ही कम समय कम लागत में स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को रोजगार दिया जा सकता है।

     

     

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का किया लोकार्पण

    गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना के लिए देश के बड़े गारमेंट ब्रांड मिंत्रा, मैक्स, डिक्सी इत्यादि कंपनियों से चर्चा की गई है। जिसमें डिक्सी एवं मिंत्रा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा जिले का भ्रमण किया गया और फैक्ट्री स्थापना की सहमति बनी। इस प्रकार गारमेंट फैक्ट्री को 6 करोड़ 90 लाख 27 हजार रुपए की लागत से बनाया गया है। गारमेंट फैक्ट्री में काम करने के लिए 800 महिलाओं की काउंसलिंग कर 200 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रारंभ दिया गया।जून 2023 में डिक्सी कंपनी के साथ 05 वर्षों का अनुबंध कर 70 महिलाओं के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में बनियान प्रॉडक्शन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

     

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर स्थित कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर स्थित कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण

    रायपुर, 18 सितंबर 2023 /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने एक दिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान  कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली, छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है। बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है  इस अवसर पर उद्योग, वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा,विधायक श्री विक्रम मंडावी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण,उपस्थित थे।

     

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ कृषि भवन की रखी आधारशिला

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ कृषि भवन की रखी आधारशिला

    रायपुर, 12 सितंबर 2023  /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर के सेक्टर 19 में 49 करोड़ 50 लाख की लागत से 3.14 एकड़ में बनने वाले नए छत्तीसगढ़ कृषि भवन का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना कर नए कृषि भवन की आधारशिला रखी और धरती मां से प्रदेश के धन-धान्य से समृद्ध होने और किसानों के खुशहाली की कामना की। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ कृषि भवन के लिए चिन्हित परिसर में स्वर्ण चम्पा के पौधे का रोपण भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों से नए कृषि भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी ली और इसके बनने से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जाना। उन्होंने नये भवन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई दी।कार्यक्रम में कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रबंध संचालक गोधन न्याय मिशन डॉ. फकीर अयाज तम्बोली, पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी, संचालक कृषि एवं पशुधन श्रीमती चंदन त्रिपाठी, उप सचिव श्रीमती तूलिका प्रजापति सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।गौरतलब है कि पांच मंजिला छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ का निर्माण नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 3.14 एकड़ में किया जाएगा।  कृषि भवन में कृषि से संबंधित समस्त विभाग-कृषि संचालनालय, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, जल ग्रहण प्रबंधन, पशुधन विकास, मछली पालन के संचालनालय होंगे। भवन में कृषि मंत्री एवं कृषि उत्पादन आयुक्त का कार्यालय भी स्थापित होगा। एकीकृत कृषि भवन के निर्माण से विभाग की सहयोगी संस्थाओं के बीच आपसी सांमजस्य में वृद्धि होगी,  जिससे कृषि विकास के कार्यों में गति आयेगी तथा राज्य भर से आने वाले कृषकों की समस्याओं का निपटारा एक ही छत के नीचे संभव हो सकेगा। भविष्य में कृषि भवन को कृषि क्षेत्र के विकास हेतु एक ‘समन्वित संसाधन केन्द्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

     

     

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में कमर्शियल हब एरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’ की रखी आधारशिला

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में कमर्शियल हब एरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’ की रखी आधारशिला

    रायपुर, 12 सितम्बर 2023  /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में आयोजित समारोह में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं ‘कमर्शियल हब’, एरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’  का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।नवा रायपुर में निवेश, बसाहट और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेक्टर-23, 24, 34, 35 और 40 में 1083 एकड़ में ‘कमर्शियल हब’ विकसित किया जा रहा है। इसी तरह नवा रायपुर के लेयर-3 में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास तथा रोजगार सृजन हेतु स्वामी विवेकानंद विमानतल के निकट ग्राम बरोदा एवं रमचण्डी के चिन्हांकित 216.63 एकड़ में ‘एरोसिटी’ विकसित की जा रही है।‘शहीद स्मारक’ की स्थापना नवा रायपुर के ग्राम परसदा (सेक्टर-3) में व्हीआईपी बटालियन में 13 एकड़ में की जा रही है।
    कमर्शियल हब : प्रथम चरण में 1000 थोक व्यावसायिक दुकानों का होगा निर्माण                                                                                             कमर्शियल हब के प्रथम चरण में 20 व्यवसायों के लगभग 1,000 थोक व्यावसायिक दुकानों के विकास हेतु भू-खण्डो का प्रावधान किया गया है जिसमें थोक किराना, अगरबत्ती, होलसेल बारदाना, दाल मिल, पेपर ट्रेड आदि हेतु पृथक-पृथक प्रावधान किया गया है। कमर्शियल हब के विकास हेतु राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। ‘कमर्शियल हब’ के सिटी लेवल अधोसंरचना तथा प्रथम चरण के 125 एकड़ में अधोसंरचना का विकास 195.51 करोड़ रूपए की राशि से किया जाएगा।इस परियोजना के लिये चिन्हांकित भूमि राष्ट्रीय राज मार्ग नं. 30 एवं भारत माला परियोजना के अलॉइमेंट के निकट स्थित है तथा उक्त भूमि को रेलवे कनेक्टिविटी भी प्राप्त है। चिन्हांकित भू-खण्ड स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से लगभग 12 किमी. पर स्थित है। चिन्हांकित भूमि ग्राम निमोरा, उपरवारा, परसट्ठी, बेन्द्री, केन्द्री, झांकी एवं मुड़पार में स्थित है। उक्त भू-खण्ड का भू-उपयोग सार्वजनिक तथा अर्ध- सार्वजनिक से मिश्रित भू-उपयोग में किया गया है।गौरतलब है कि लगभग 7743 विभिन्न थोक व्यावसायिक संघों से परामर्श तथा सर्वे करने के पश्चात् बाजार की मांग का आंकलन किया गया है, जिसके आधार पर मांग मूल्यांकन एवं प्रोडक्ट मिक्स निकाले गये चिन्हांकित भू-खण्ड में भूमि की उपलब्धता तथा व्यावसायिक गतिविधि की प्राथमिकता के आधार पर कुल 1,083 एकड़ पर व्यावसायिक क्लस्टर अनुसार जोनिंग प्लान तैयार किया गया है, जिसका विकास चरणबद्ध रूप से किया जाना प्रस्तावित है।
    नवा रायपुर अटल नगर में निवेश, बसाहट तथा वाणिज्यिक गतिविधयों को बढ़ावा दिये जाने हेतु सेक्टर-23, 24, 34, 35 तथा 40 के 438.47 हेक्टेयर (1.083 एकड़) क्षेत्रफल पर थोक व्यवसायिक बाजार प्रस्तावित किया गया है। यह थोक व्यावसायिक बाजार न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि आस-पास के अन्य राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए भी लाभदायक होगा। इस परियोजना में थोक व्यवसाय से जुड़ी सभी सुविधाएं एवं भौतिक अधोसंरचना उच्च मानकों के अनुसार प्रदान की जाएगी। इस परियोजना के क्रियांवयन से आस-पास के क्षेत्र में रोजगार के सृजन होने की संभावनाएं हैं।                                                                                         एरोसिटी : वाणिज्यिक संस्थान, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, होटल का प्रावधान             नया रायपुर अटल नगर के लेयर-3 में यात्री सुविधाओं को बढावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास तथा रोजगार सृजन हेतु स्वामी विवेकानंद विमानतल के निकट एरोसिटी विकसित की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को एरोसिटी स्थापना की घोषणा की थी।एरोसिटी के लिए नवा रायपुर के ग्राम बरोदा और रमचण्डी में लगभग 216.63 एकड़ भूमि चिन्हांकन की गई है। चिन्हांकित भू-खण्ड में निजी स्वामित्व की भूमि शामिल होने के कारण एरोसिटी परियोजना का विकास नगर विकास योजना की तर्ज पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। बाजार मूल्यांकन एवं प्राधिकरण का वित्तीय हित देखते हुए प्रथम चरण में लगभग 24.85 एकड़, क्षेत्रफल की भूमि को विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया।शासकीय स्वामित्व की 15.45 एकड भूमि पर तैयार किये गये अभिन्यास में 0.62 एकड़ से 3.01 एकड़ तक के 04 वाणिज्यिक भू-खण्ड, 0.82 एकड़ के 01 शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं 1.44 एकड़ भूमि 01 होटल हेतु प्रस्तावित है। एरोसिटी के विकास हेतु राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।                                                            शहीद  स्मारक                                                                                           नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र के ग्राम परसदा (सेक्टर-3) में व्ही.आई.पी. बटालियन के लिए 42.931 एकड़ भूमि चिन्हांकित की गई है। इसमें से 13 एकड़ में शहीद स्मारक की स्थापना की जाएगी।इस प्रस्तावित परियोजना में शहीद स्मारक लगभग 07 एकड़ भूमि पर 2700 शहीदों के नाम उत्कीर्ण किये जाने हेतु दीवारों का निर्माण, छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति स्मारक का निर्माण लगभग 6 एकड़ भूमि में, 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्मारक म्यूजियम, 21 प्लाटून हेतु परेड ग्राउंड, बगलर प्लेटफार्म, लगभग 400 दर्शकों हेतु दीर्घा, 40 वर्ग मीटर में विशिष्ट अतिथि दीर्घा, 1400 वर्ग मीटर में 60 जवानों के लिए बैरक तथा पार्किंग, फाउंटेन, सिचाई इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। राज्य शासन द्वारा इसके लिए 47.75 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत विविध कार्यों के इस शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता
    आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने की। इस दौरान  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधायक श्री धनेन्द्र साहू, मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार श्री राकेश गुप्ता तथा छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के पदाधिकारी तथा उपस्थित थे।