नई दिल्ली,18 जून 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आपातकाल भारत के इतिहास का वह काला दौर’’ था जब लोकतंत्र के समर्थकों पर अत्याचार किया गया और उन्हें यातनाएं दी गईं. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात’ की 102वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी’ है जो लोकतांत्रिक आदर्शों और संविधान को सर्वोपरि मानता है, लिहाजा 25 जून की तारीख को कभी भुलाया नहीं जा सकता. तत्कालीन प्रधानंमत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में 1975 में आपातकाल लगाया गया था. इसे भारत के लोकतांत्रिक इतिहास की बड़ी घटना माना जाता है.