Tag: मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा

  • मणिपुर मामले को लेकर संसद में जोरदार हंगामा, ‘INDIA’ गठबंधन के ‘ब्लैक प्रोटेस्ट’ पर भड़के पीयूष गोयल

    मणिपुर मामले को लेकर संसद में जोरदार हंगामा, ‘INDIA’ गठबंधन के ‘ब्लैक प्रोटेस्ट’ पर भड़के पीयूष गोयल

    नई दिल्ली,27 जुलाई 2023/ मणिपुर पर संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे विरोधी दलों के सांसद गुरुवार को विरोध जताने के लिए काले कपड़े एवं काली पट्टी बांध कर लोक सभा के अंदर पहुंचे. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होती ही प्लेकार्ड लहराते हुए विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा वेल में आकर स्पीकर बिरला से गुस्से में कुछ कहती नजर आईं, वहीं प्रश्नकाल के दौरान सांसद के प्रश्न का जवाब देते हुए नितिन गडकरी के सामने भी कई विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लहराते नजर आए, ताकि वो कैमरे में दिख सकें.

  • मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा

    मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा

    नई दिल्ली,24 जुलाई 2023/ मणिपुर मामले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को संसद के मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा और राज्यसभा 12 बजे स्थगित होने के बाद एक बार फिर दोपहर दो बजे के लिए स्थगित कर दी गई. जब बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल शुरू करवाया. किंतु इसी बीच विपक्ष के सदस्य मणिपुर मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी करने लगे. हंगामे के बीच सदन के नेता पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया.

  • मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा

    मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा

    नई दिल्ली,21 जुलाई 2023। मानसून सत्र के लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी मणिपुर हिंसा मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ. हंगामा करते हुए विपक्ष के सांसद वेल में पहुंच गए. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये तरीका सही नहीं है. सदन में चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि मणिपुर में जो कुछ भी हुआ है उससे पूरा राष्ट्र शर्मशार हुआ है. मणिपुर की घटना निश्चित तौर पर बेहद गंभीर है और इसकी गंभीरता को समझते हुए खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मणिपुर में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है.PM ने कहा है कि घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम मणिपुर पर संसद में चर्चा चाहते हैं. मणिपुर की घटना पर संसद में चर्चा हो. ऑल पार्टी मीटिंग में भी मैंने कहा था और मणिपुर की घटना पर चर्चा होनी चाहिए. कुछ राजनीतिक दल चाहते हैं कि चर्चा ना हो. मणिपुर को लेकर विपक्ष को जितना गंभीर होना चाहिए उतना नहीं है.