Tag: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शेर और चूहे की एंट्री

  • भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मांडवी ने दर्ज की जीत ! बनाया नया रिकॉर्ड, कांग्रेस में जश्न का माहौल

    भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मांडवी ने दर्ज की जीत ! बनाया नया रिकॉर्ड, कांग्रेस में जश्न का माहौल

    कांकेर,08 दिसम्बर 2022। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी ने प्रचंड मतों से जीत दर्ज कर ली है। सावित्री ने इस चुनाव में 21,171 मतों से आगे चल रही थी। इससे पहले कांग्रेस ने चित्रकोट, दंतेवाड़ा, मरवाही, खैरागढ़ उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद अब भानुप्रतापपुर में रिकाॅर्ड मतों से जीत हासिल की है।

    18वें राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 20, 885 हजार वोटों से आगे चल रही है। भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम दूसरे स्थान पर है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम तीसरे स्थान पहुँच गए है। 17वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 20263 मतों से आगे है. अब मात्र दो राउंड की गिनती ही शेष बची है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत कांग्रेस के आला नेता भी मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं।

    कांग्रेस में जश्न का माहौल 

    विधानसभा मुख्यालय भानुप्रतापपुर और कांकेर में जश्न का माहौल शुरु हो गया। कांग्रेस समर्थक पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी मना रहे।  वहीं कार्यकर्ता जमकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे।

  • भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शिवराज-डॉ.रमन सिंह स्टार प्रचारक, BJP की लिस्ट में 40 नाम, ज्यादातर प्रदेश के नेता, 10 वें नंबर पर सरोज पांडेय

    भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शिवराज-डॉ.रमन सिंह स्टार प्रचारक, BJP की लिस्ट में 40 नाम, ज्यादातर प्रदेश के नेता, 10 वें नंबर पर सरोज पांडेय

    रायपुर 18 नवंबर 2022/

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों के नाम तय कर लिए हैं। इसमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के नेताओं के ही नाम शामिल है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को यह सूची जारी कर दी गई। अब सूची में शामिल नेता भानुप्रतापुर में भाजपा के लिए वोट बटोरने की कोशिश करेंगे।

    भाजपा के प्रदेश कार्यालय की तरफ से जारी की गई सूची में सबसे पहला नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का है, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और 8 वेंनंबर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम है। इस तरह भाजपा के कुल 40 नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल है ।

    प्रदेश के इन नेताओं को जिम्मेदारी
    स्टार प्रचारकों की सूची में भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव, संगठन मंत्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन , केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे, वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय रामसेवक पैकरा, रामविचार नेताम सहित बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडेय के भी नाम शामिल हैं।

  • भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शेर और चूहे की एंट्री, पूर्व सीएम बोले- वोट का गंगाजल छिड़क कर बना दो मुसवा

    भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शेर और चूहे की एंट्री, पूर्व सीएम बोले- वोट का गंगाजल छिड़क कर बना दो मुसवा

    रायपुर 18 नवंबर 2022/

    बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा में उपचुनाव हैं। इस सीट को लेकर सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है और नेताओं की बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने जनता के बीच भाजपा के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। यहां उन्होंने चूहा और शेर की कहानी सुनाकर आम जनता से वोट देने की अपील की।

    बता दे कि, भानुप्रतापुर में नामांकन दाखिल करने के बाद एक भाजपा की आमसभा का आयोजन हुआ था। इस सभा में रोचक ढंग से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने एक किस्सा सुनाकर अपनी बात लोगों के बीच रखी। उन्होंने कहा कि, मुझे एक किस्सा याद आ रहा है। एक साधु और उसकी चुहिया की कहानी है, आप लोग सुने होंगे। इतना कहना था कि वहां मौजूद जनता उन्हें मुस्कुराते हुए पूरी कहानी सुनाने को कहने लगे।

    आमसभा में मौजूद लोग।

    पूर्व सीएम ने सुनाई बाघ और चूहा की कहानी
    पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ी में किस्सा सुनाया- जिसका हिंदी में अर्थ कुछ इस तरह है…..एक साधु की कुटिया के पास एक चूहा रहता था। एक दिन वह बाहर घूम रहा था कि एक बिल्ली उसे खाने के लिए आई। वह भागकर साधु के पास गया और बोला कि ये बिल्ली मुझे रोज खाने की कोशिश करती है, मुझे बिल्ली बना दो। साधु ने गंगाजल छिड़का, चूहा, बिल्ली बन गया। अब वो कुटिया से निकला तो कुछ कुत्ते पीछे पड़ गए। वो भागकर फिर साधु के पास पहुंचा और बोला मुझे कुत्ते डराते हैं, अब मुझे कुत्ता बना दो। साधु ने फिर गंगाजल छिड़का और चूहा अब कुत्ता बन गया।