इस्लामाबाद,06 अक्टूबर 2022 /
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सीनेटर आजम खान स्वाती ने एक सनसनीखेज दावा किया है। उनके मुताबिक उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक वीडियो आया है। इसमें दोनों कॉम्प्रोमाइजिंग पोजीशन में नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सीनेटर आजम खान स्वाती ने एक सनसनीखेज दावा किया है। इस राजनेता के मुताबिक उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक वीडियो आया है। इसमें दोनों कॉम्प्रोमाइजिंग पोजीशन में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि 75 वर्षीय आजम खान स्वाती पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के चीफ इमरान खान के बेहद करीबी हैं। आजम को पिछले महीने एफआईए द्वारा उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने जनरल कमर जावेद बाजवा की एक ट्वीट में आलोचना की थी। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।
बोलते-बोलते रो पड़े
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते वक्त पत्नी की बात बताते हुए आजम स्वाती फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने बताया कि बीती रात किसी ने अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर वीडियो भेजा था। उन्होंने कहा कि मेरे देश के बेटे-बेटियां मेरी बात सुन रहे हैं। मैं इसके आगे कुछ नहीं बोल पाऊंगा। इस दौरान आजम ने कहा कि यह वीडियो उस वक्त बनाया गया था, जब वह अपनी पत्नी के साथ क्वेटा गए हुए थे।
एफआईए ने कहा फेक है वीडियो
इस बीच एफआईए ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो फेक है। एफआईए के मुताबिक यह वीडियो फोटोशॉट किया गया है। एजेंसी के बयान में कहा गया है कि इस मामले की गहराई से जांच की जानी चाहिए। इसके लिए सीनेटर आजम को अप्लीकेशन फाइल करनी होगी। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पूरे मामले की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मैं पाकिस्तान की तरफ से मिसेज स्वाती से माफी मांगता हूं। यह पूरा प्रकरण बहुत ज्यादा पीड़ा देने वाला है।