नई दिल्ली,19 नवम्बर 2022\ अगर आप आज बैंकों में होनेवाली हड़ताल को लेकर चिंतित थे, तो आपके लिए खुशखबरी है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने आज यानी शनिवार, 19 नवंबर को अपनी प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल को कैंसिल कर दिया है. बैंककर्मियों के हड़ताल के फैसले को वापस लेने की वजह ये है कि भारतीय बैंक संघ ने उनके ज्यादातर मांगों को मान लिया है और उसपर सहमति जताई है. इसके बाद एआईबीईए की तरफ से यह हड़ताल वापस ली गई है.
विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति के बाद हड़ताल वापस लिया
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि जिन मुद्दों को लेकर हड़ताल प्रस्तावित थी, उन सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है और आईबीए और बैंक इस मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से हल करने पर सहमत हुए हैं. इसलिए हमारी हड़ताल टल गई है. उन्होंने बताया कि हड़ताल को लेकर बैठक की गई थी जिसमें हड़ताल में शामिल सभी यूनियन और बैंकों के चीफ लेबर कमिश्नर शामिल हुए. इस बैठक में बैंक कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया.
आज बैंकों में कामकाज होगा
बैंककर्मियों के इस बड़े फैसले के बाद आज सभी बैंकों में काम सामान्य रुप से चलता रहेगा और बिना किसी रुकावट के लेन-देन किया जा सकेगा. हड़ताल कैंसिल होने से ग्राहकों ने चैन की सांस ली है और अब आज वे रोजाना की तरह बैकों में जाकर अपने काम पूरे कर सकेंगे. हालांकि, बैंक कर्मियों के इस प्रस्तावित हड़ताल से निजी बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ने वाला था.
बैंककर्मियों ने इन मुद्दों पर किया था हड़ताल का आह्वान
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि बैंक यूनियन ने कर्मचारियों के निकाले जाने, बैंकों में आउटसोर्सिंग और वेज रिवीजन को लागू करने में हो रही देरी को लेकर बैंककर्मियों ने हड़ताल का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों की आउटसोर्सिंग से ग्राहकों की गोपनीयता और उनकी जमा धन को लेकर पैदा हुए जोखिम, कुछ बैंकों के औद्योगिक विवाद (संसोधन) कानून, कई मामलों में बैंक प्रबंधन का कर्मचारियों का जबरन ट्रांसफर संबंधी कई मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया था.