रायपुर 9 दिसंबर 2022/
देश के प्रमुख लॉ यूनिवर्सिटीस में से एक, हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU), रायपुर 10 दिसंबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए ‘ह्यूमन राइट्स इन अ मल्टी -पोलर वर्ल्ड’ पर एक वेबिनार का आयोजन करेगा। इस वेबिनार सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) वेंकट राव, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, होंगे। प्रोफेसर जेलिस सुभान, हेड, स्कूल ऑफ लॉ, आईटीएम यूनिवर्सिटी और प्रोफेसर सलोनी त्यागी श्रीवास्तव, हेड, फैकल्टी ऑफ लॉ, कलिंगा यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
स्वागत उद्बोधन एचएनएलयू के रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. उदय शंकर द्वारा दिया जाएगा और उद्घाटन उद्बोधन प्रो. डॉ. वी.सी. विवेकानंदन, वाइस चांसलर, एचएनएलयू, द्वारा दिया जाएगा।। आईटीएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ और कलिंगा यूनिवर्सिटी इस प्रोग्राम में पार्टनरशिप कर रहे हैं।
वेबिनार को एचएनएलयू की श्रृंखला “एक्स-आरका ” (अर्थात् लीक से हटकर) मंच के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसे सिस्को वेबएक्स पर होस्ट किया जायेगा और यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा जिसका लिंक है – https://youtu.be/umqIuNJcow0.