नई दिल्ली,01 जुलाई 2023। महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे से नागपुर से पुणे जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 26 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य झुलस गए. एसपी सुनील कडासने ने बताया कि आज सुबह 1:35 पर समृद्धि हाईवे पर बस एक पोल से टकराने के बाद ब्रिज से टकराई. इस कारण बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. आग लगने से 26 लोग जिंदा जल गए. सिर्फ 7-8 लोग बाहर निकल पाए. महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का कहना है कि बस के एक ड्राइवर और कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बस हादसे में घायल हुए योगेश रामदास गवई भालेगांव ने बताया कि मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था. हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई. हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए. हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया.फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया.