नई दिल्ली,15 जुलाई 2023। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बाद शुक्रवार (14 जुलाई) को एक सेल्फी (Selfie) लेकर दोस्ती के पल को कैद किया. राष्ट्रपति मैक्रॉन ने पीएम मोदी के साथ वाली सेल्फी को ट्विटर पर फ्रेंच, अंग्रेजी और हिंदी में लिखे कैप्शन के साथ शेयर किया. मैक्रॉन ने एक ट्वीट में लिखा, “विवे ल’अमितिए एंट्रे ल’इंडे एट ला फ्रांस!”, जिसका हिंदी में अनुवाद है “भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती लंबे समय तक जीवित रहे!” इसके बाद मैक्रों के ट्वीट को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘फ्रेंड्स फॉरएवर.’