रायपुर ,15 अक्टूबर 2023/ पिछले साल दिसंबर माह में दुर्ग में आयोजित एक कन्वेंशन के जरिए जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के यात्रा की शुरुआत हुई थी। आज राजधानी रायपुर में जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई।बैठक में राज्य स्तर पर कोर ग्रुप को पुनर्गठित और आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्ययोजना का निर्माण किया गया।बैठक में आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारत की जनता के दुश्मन नंबर एक ,अडानी अंबानी जैसे महाभ्रष्ट कॉरपोरेट घरानों के लठैत संघी मनुवादी फासिस्ट भाजपा को परास्त करना और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए सक्रिय अभियान को तेज करने का संकल्प लिया गया।इसके लिए बंगाल,केरल,तमिलनाडु और कर्नाटक में संचालित अभियान ” No Vote to Fascist BJP” की तर्ज पर भाजपा विरोधी वोटों के विभाजन को रोकने की कोशिश की जाएगी। और जो प्रत्याशी ,भाजपा प्रत्याशी को हरा सके ऐसे प्रत्याशी को जागरूक जनता अपने विवेक से वोट करे इसके लिए माहौल तैयार करने का फैसला लिया गया।
जन संघर्ष मोर्चा का आह्वान होगा ” फासिस्ट / भाजपा आरएसएस को हराओ,संविधान ,धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की रक्षा करो” ।बैठक में अमरीका और पश्चिमी साम्राज्यवादी देशों की शह पर फासिस्ट ज्योनवादी इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी जनता पर क्रूर हमले की पुरजोर निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।जनता के जेहन में जो आरएसएस का वैचारिक आधार मनुवादी हिंदुत्व घुसा हुआ है जो भीड़ द्वारा अल्पसंख्यकों ,दलितों/ उत्पीड़ितों के खिलाफ हिंसा,नफ़रत और विभाजन के लिए उकसाती है,उसके खिलाफ लगातार प्रगतिशील सांस्कृतिक और जाति उन्मूलन आंदोलन संचालित कर गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा दिया जायेगा।आज के महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता गुरु घासीदास सेवादार संघ( जीएसएस) के अध्यक्ष और मोर्चा के संस्थापक सदस्य कॉमरेड लखन सुबोध ने की।बैठक का संचालन मोर्चा के संयोजक मंडल के सदस्य कॉमरेड प्रसाद राव ने किया।कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के अध्यक्ष और मोर्चा के संस्थापक सदस्य एडवोकेट शाकिर अली कुरैशी, तुहिन,सौरा,कलादास , एम डी सतनाम,अजय टी जी,दिनेश सतनाम,वीरेंद्र ,रूपदास,लोकेश जांगड़े,सुभाष कुमार, अनित आर्य,प्रेमसागर बंजारे,मिश्रीलाल,सुखालू कोठारी और दौलत सतनाम उपस्थित थे।
बैठक में निम्न निर्णय लिए गए -समान विचारधारा वाले संगठनों और बुद्धिजीवियों को जन संघर्ष मोर्चा से जोड़कर उन्हें सक्रिय सहभागी बनाने का।जन संघर्ष मोर्चा की
दुर्ग,राजनांदगांव और रायपुर जिला में जहां कन्वेंशन का आयोजन हो चुका है और जहां होगा वहां आम सहमति के आधार पर जिला स्तरीय समिति का गठन अविलंब करना ।
राज्य में चुनाव के पहले कम से कम सरगुजा संभाग में अंबिकापुर में,बिलासपुर संभाग में बिलासपुर में,बस्तर संभाग में जगदलपुर में एक एक कन्वेंशन ,स्थानीय जन संगठनों की मदद से आयोजित करने की कोशिश करनी चाहिए और वहां कमिटी बनाई जानी चाहिए।इन जगहों के अलावा अगर अन्य जिलों में जन संगठनों की मदद से कन्वेंशन/ बैठक आयोजित कर सकते हैं तो कोशिश करनी चाहिए।राज्य स्तरीय समिति की रजामंदी से हम,जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ का एक चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे,जो राज्य के गरीब मेहनतकश जनता,दलित/ उत्पीड़ित वर्गों,अल्पसंख्यक समुदाय,आदिवासी समुदाय, महिला,युवा,विद्यार्थी समेत आम जनता के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित होगा।रायपुर सहित राज्य के प्रमुख शहरों में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाना चाहिए।भाजपा विरोधी राजनैतिक दलों की एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की जा सकती है ताकि भाजपा विरोधी वोटों का विभाजन न हो। विद्यार्थी/ युवाओं को प्रेरित कर एक सोशल मीडिया प्रकोष्ठ तैयार करना जो हमारे उद्देश्यों पर वेबिनार के जरिए,फेसबुक,व्हाट्स एप, ट्विटर पर साक्षात्कार/ प्रचार,डिजिटल पोस्टर आदि के जरिए डिजिटल अभियान सघन रूप से संचालित कर सकें।अधिक से अधिक जनता तक पहुंच के लिए नुक्कड़ सभा,सांस्कृतिक जत्था ( जनगीत/ नुक्कड़ नाटक), घर घर जन संपर्क,आम सभा,कन्वेंशन/ सेमिनार,ट्रेड यूनियन/ युवा/ महिला/ विद्यार्थी संगठनों से समूह
चर्चा करना। विधानसभा चुनाव के बाद हमारे अभियान की गहराई से समीक्षा करके जन संघर्ष मोर्चा द्वारा ,आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संघी मनुवादी फासीवाद विरोधी मोर्चा के लिए ठोस कार्ययोजना का निर्माण व्यापक रूप से करना।
जन संघर्ष मोर्चा संयोजक मंडल की ओर से- प्रसाद राव,लखन सुबोध,एडवोकेट शाकिर अली कुरैशी,सौरा,कलादास और तुहिन।