Tag: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेश भर में लगेंगे मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर

  • पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लगेंगे आरोग्य मेले

    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लगेंगे आरोग्य मेले

    भोपाल, 24 दिसम्बर 2022 /
    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को प्रदेश के प्रत्येक जिले में आरोग्य मेले आयोजित किये जायेंगे। सुशासन दिवस पर लगने वाले आरोग्य मेले के संबंध में आयुष विभाग ने जिला अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

    आरोग्य मेले से जन-सामान्य को आयुष विभाग के स्वास्थ्य कार्यक्रम और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के संचारी-असंचारी बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। विभाग बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर स्क्रीनिंग, दवाइयों की उपलब्धता के साथ टेली-कंसल्टेशन एप ‘आयुष क्योर’ का प्रचार-प्रसार भी करेगा। विभागीय अधिकारियों को आरोग्य मेले में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। आरोग्य मेले में राज्य शासन के अन्य विभाग, जिनमें महिला बाल विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता और गैर शासकीय संगठन भी मदद करेंगे।

    मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा का नि:शुल्क परामर्श मरीजों को दिया जाएगा। मेला स्थल पर योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी जायेगी। मेले में नि:शुल्क औषधियों का वितरण भी किया जाएगा। मेला स्थल पर औषधीय पौधों की प्रदर्शनी एवं विभाग की देवारण्य योजना के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

  • पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेश भर में लगेंगे मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर

    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेश भर में लगेंगे मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर

    भोपाल,07 नवम्बर 2022 /
    भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर को आयुष विभाग प्रदेश के सभी 52 जिलों में मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा। इसमें आयुर्वेद, होम्योपेथी एवं यूनानी पद्धति से रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया जायेगा। शिविर लगाने के संबंध में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम किशोर कावरे ने मंगलवार को मंत्रालय में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। विभागीय योजनाओं में प्रगति की भी समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव आयुष श्री प्रतीक हजेला भी मौजूद थे।

    राज्य मंत्री श्री कावरे ने प्रदेश के सभी शासकीय आयुष महाविद्यालयों में शोध केन्द्र शीघ्र शुरू किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शोध केन्द्रों के लिए सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी। राज्य मंत्री श्री कावरे ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक जिले में अनुभवी वैद्यों की जानकारी एकत्र करें। आगामी जनवरी माह में इनका सम्मेलन आयोजित कराया जायेगा। प्रदेश में संचालित देवारण्य योजना में प्रगति की समीक्षा भी की गई। राज्य मंत्री श्री कावरे ने प्रदेश में पाँच विशाल औषधि पार्क बनाये जाने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इन पार्को में ओषधि पौधों की अधिक से अधिक किस्में लगाई जायेगी।

    आयुष संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश

    आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने संभागीय अधिकारियों को संभाग में संचालित आयुष केन्द्रों का सतत आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बताया गया कि प्रदेश में 362 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित किये जा रहे हैं। पूर्व में स्वीकृत 200 नये केन्द्र को भी शीघ्र शुरू किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इनके अलावा प्रदेश में केन्द्र सरकार की ओर से 200 और हेल्थ वेलनेस सेन्टर शुरू किये जाने की मंजूरी दी गई है।