Tag: पुतिन का दो दिनों के लिए Ceasefire का एलान

  • पुतिन का दो दिनों के लिए Ceasefire का एलान

    पुतिन का दो दिनों के लिए Ceasefire का एलान

    नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने दो दिनों तक युद्ध विराम की घोषणा की है. इस दौरान रूसी सेना यूक्रेन पर कोई हमले नहीं करेगी. इस सीजफायर का एलान रूस के ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस को मनाने के लिए किया गया है. पुतिन के इस एलान पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तंज कसा है और सीज फायर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यूक्रेन के हमलों से त्रस्त होकर पुतिन अब इस सीज फायर के जरिए अपने लिए ऑक्सीजन की तलाश कर रहे हैं,

    36 घंटे के सीजफायर का एलान

    बता दें कि कल यानी पांच जनवरी को पुतिन ने सीजफायर का यह फैसला अपने आध्यात्मिक गुरु Patriarch Kirill के अनुरोध पर लिया है. पुतिन के आदेश के बाद यह सीजफायर छह जनवरी की दोपहर से लेकर सात जनवरी की मध्यरात्रि तक यानी कुल 36 घंटे तक रहेगा, क्योंकि रूस ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस का त्योहार मनाने जा रहा है.

    जो बाइडेन ने उड़ाया मजाक

    पुतिन के इस बयान के ठीक बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध  में संघर्ष विराम का आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि पुतिन अपने लिए “कुछ ऑक्सीजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं.”

    यह सीजफायर नहीं, पुतिन का पाखंड है

    पुतिन के सीजफायर के फैसले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के एडवाइजर Mykhailo Podolyak ने इसे पुतिन का पाखंड बताया और कहा कि पुतिन पाखंडी हैं. Mykhailo Podolyak ने ट्वीट कर लिखा कि यूक्रेन ने किसी विदेशी जमीन पर हमला नहीं किया और ना ही नागरिकों को मारा.

    यूक्रेन ने सिर्फ रूस की सेना के जवानों को मारा है. रूस को सबसे पहले हमारी कब्जा की हुई जमीन छोड़ देनी चाहिए. सीज फायर का यह फैसला हिप्पोक्रेसी है और इसे पुतिन अपने पास ही रखें.

    बाइडेन ने कहा-क्रिसमस- नए साल पर बमबारी और अब सीजफायर

    सीएनएन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के हवाले से कहा, “पुतिन जो भी कहते हैं, मैं उसका जवाब देने से हिचकता हूं. मुझे यह दिलचस्प लगा. वह 25 दिसंबर को क्रिसमस और नए साल पर यूक्रेन के अस्पतालों, नर्सरी और चर्चों पर बमबारी कर रहे थे और अब सीजफायर का एलान कर रहे हैं. गजब है ये तो. मुझे लगता है कि वह कुछ ऑक्सीजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं