नई दिल्ली,15 जुलाई 2023। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 18 जुलाई को एनडीए की बैठक होगी. इसमें अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी में हुई बगावत के बाद चाचा पशुपति पारस को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की वजह से भाजपा से नाराज चल रहे चिराग पासवान को आमंत्रित किया गया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके साथ ही हम के संस्थापक संरक्षक जीतन राम मांझी सहित एनडीए में शामिल तमाम घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी 18 जुलाई की बैठक के लिए आमंत्रित किया है. दिल्ली के अशोक होटल में 18 जुलाई , मंगलवार को शाम 5 बजे होने वाली बैठक में हाल ही में महाराष्ट्र में साथ आए एनसीपी के अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल भी शामिल होंगे. यह बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अन्य नए साथी (राजनीतिक दल ) भी एनडीए में शामिल हो सकते हैं.