रायपुर । 19 जनवरी 2024/ छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा 6 जनवरी की सुबह राजधानी रायपुर के श्री रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला व्ही आई पी रोड में 12 वे अखिल भारतीय एजुकेटेड विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, परिचय सम्मेलन का शुभारंभ अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन अग्रसेन जी की आरती वंदना के साथ हुआ, परिचय सम्मेलन का पूरा परिसर अयोध्या के भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस थीम पर सुसज्जित था, तथा चारों ओर रामलला के मंदिर की छवि प्रतीत हो रही थी कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में बसना के विधायक डॉ संपत अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर विनय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बाबूजी सियाराम अग्रवाल, महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संयोजक द्वय कन्हैया अग्रवाल रायपुर,हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर,प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया गोयल शक्ति, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संध्या अग्रवाल,प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर, संभागीय शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल शक्ति, रूपचंद अग्रवाल लेन्ध्रा वाले थे, कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच के संयोजक कन्हैया अग्रवाल एवं हरिवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से निरंतर एजुकेटेड परिचय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है एवं इस वर्ष भी यह आयोजन सभी समाज बंधुओ के सहयोग से किया जा रहा है एवं इस सम्मेलन में जहां लगभग 800 प्रत्याशियों की परिचय रूपी पत्रिका सुनहरे रिश्ते का प्रकाशन किया गया है, तो वहीं परिचय सम्मेलन के आयोजन से राष्ट्रीय स्तर पर समाज बंधुओ को इसका लाभ मिल रहा है, कार्यक्रम को बसना के विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज में परिचय सम्मेलन के आयोजन की परंपरा वर्षो से चली आ रही है एवं इस मंच के माध्यम से बच्चों को अपने जीवनसाथी चुनने का बेहतर अवसर मिलता है,तो वहीं समाज को इस दिशा में आगे भी काम करते रहना चाहिए, कार्यक्रम को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बाबूजी सियाराम अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए फायदेमंद बताया तथा अभिभावकों को भी अपने बच्चों को परिचय सम्मेलन में अनिवार्य रूप से लाने की बात कही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संध्या अग्रवाल ने भी कहा कि हमारा यह प्रयास है कि यह परिचय सम्मेलन समाज के लोगों के लिए फायदेमंद हो एवं महिलाओं ने भी इस दिशा में काफी मेहनत की है, कार्यक्रम के दौरान जहां देश के विभिन्न राज्यों से समाज बंधु उपस्थित हुए तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल युवा मंच द्वारा बेहतर पंजीयन की व्यवस्था, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था की गई थी एवं परिचय सम्मेलन स्थल पर कुंडली मिलान के लिए अनुभवी पंडित एवं कंप्यूटर की भी व्यवस्था थी, साथ ही समन्वय समिति के लोगों ने भी कार्यक्रम में आपस में संवाद बनाने में काफी प्रयास किया,कार्यक्रम के दौरान जहां अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।तो वहीं कार्यक्रम के प्रथम दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल,निर्वित्तमान प्रांतीय अध्यक्ष संजय गर्ग,प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैया गोयल, महामंत्री नितेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल राजू, राजेश केडिया, दीपक बंसल सहसंयोजक, सुरेश चौधरी, डॉक्टर निर्मल अग्रवाल, मनोज एस गोयल बागबाहरा, अशोक गोयल स्वर्ण भूमि, पंकज अग्रवाल,विनोद अग्रवाल तर्रा,डॉ. नितेश अग्रवाल चाम्पा, संतोष अग्रवाल राजनांदगांव, सुभाष अग्रवाल स्वर्ण भूमि ,गणेश नरेड़ी, कन्हैया अग्रवाल गुरुजी डोंगरगढ़, विमल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल राजनांदगांव, पंकज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल दुर्ग, आशीष सेक्सरिया दुर्ग, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्रीमती सुनीता पोद्दार, श्रीमती रेणु पोद्दार, श्रीमती जया अग्रवाल, श्रीमती बबीता अग्रवाल, नरेश अग्रवाल बोरा, राजा जैन, कौशल अग्रवाल, दिनेश गर्ग, सजन अग्रवाल रायगढ़,रामदेव अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, मानस अग्रवाल,दिव्यांश सकुराल लक्की, तरुण अग्रवाल,ललित हरलालका, प्रणय अग्रवाल, संतोष बजाज,महेश पोद्दार, अशोक जैन सहित मंच सदस्यों का योगदान रहा।