Tag: दो हफ्ते तक शुरू नहीं हो सकता ऋषभ पंत के घुटने का इलाज

  • दो हफ्ते तक शुरू नहीं हो सकता ऋषभ पंत के घुटने का इलाज, यह है वजह

    दो हफ्ते तक शुरू नहीं हो सकता ऋषभ पंत के घुटने का इलाज, यह है वजह

    नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को डॉक्टरों ने 48 घंटे बाद आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. लेकिन उनके दाएं घुटने में हुए लिगामेंट टियर का इलाज अभी शुरू नहीं हो पाएगा. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि पंत का यह इलाज शुरू करने में अभी कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा. इलाज से पहले घुटने की इस चोट का सही आकलन करने के लिए डॉक्टरों को उनका एमआरआई स्कैन करना है, जो अभी सूजन के चलते संभव नहीं है.

    पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह अभी भी दर्द में हैं और उन्हें चोटों की जगह पर सूजन भी है. इस सूजन के चलते डॉक्टर अभी उनकी लिगामेंट चोट का एमआरआई स्कैन नहीं कर सकते. इसलिए पहले उनकी सूजन को कम करने का ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा.

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक पंत की इस चोट का इलाज शुरू होने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा. उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि फिलहाल पंत की सूजन और दर्द कम करने संबंधी दवाइयां दी जा रही हैं. इसके बाद जब सूजन खत्म हो जाएगी तो ही उनके लिगामेंट का एमआरआई स्कैन संभव हो पाएगा और फिर डॉक्टर चोट का सही आकलन करने के बाद उनका इलाज शुरू करेंगे.

    बता दें बीते शुक्रवार को ऋषभ पंत तड़के दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. यहां दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के निकट उनकी मर्सेडीज कार का मंगलौर इलाके के मोहम्मद पुर जाट के पास ऐक्सिडेंट हो गया. इस दुर्घटना में उन्हें कई चोटें आईं. अब उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है.

    ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर क्रिकेट जगत हैरान रह गया था. दुनिया भर के क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटरों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है.