मुंबई,17 नवम्बर 2022\ पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्रिटिकल और सुपर-क्रिटिकल ऑपरेशंस के लिए हाई-क्वालिटी इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी ऑयल, गैस और लिक्विफाइड नेचुरल गैस, ऑफशोर एंड मरीन, वॉल्व्स एंड फ्लो कंट्रोल, पावर प्लांट्स और टर्बाइंस, पल्प एंड पेपर इंडस्ट्री और दूसरी कैपिटल गुड्स इंडस्ट्रीज में इंडस्ट्रियल एप्लिकेशंस में काम आने वाले कई तरह के प्रॉडक्ट बनाती है। बिक्री की बात करें तो कंपनी की कुल सेल में 48 फीसदी हिस्सा यूरोपियन यूनियन से, 19 परसेंट भारत से, 17 परसेंट अमेरिका से, 11 परसेंट चीन से और बाकी हिस्सा बाकी दुनिया से आता है। कंपनी की उत्तर प्रदेश और गुजरात में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। साथ ही कंपनी के पास DSIR से अप्रूव्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब है।
17 नवंबर 2022 के पीटीसी इंडस्ट्रडी का शेयर 3000 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दो साल में इसमें करीब 700 फीसदी तेजी आई है। 17 नवंबर, 2020 को इसकी कीमत 376.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। फाइनेंशियल ईयर 2023 की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी का नेट रेवेन्यू 41.13 फीसदी बढ़कर 54.04 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT भी 309.44 फीसदी बढ़कर 7.37 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का आरओई 8.64 फीसदी और आरओसीई 9.63 फीसदी है। कंपनी का मार्केट कैप 3,929.30 करोड़ रुपये है। आज यह शेयर 3020.00 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 3039.00 रुपये के उच्चतम और 2990.00 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। बीएसई पर इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3080.00 रुपये और न्यूनतम स्तर 1142.85 रुपये है।