रायपुर,01 अक्टूबर 2023 । छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 राजीव गांधी वार्ड के सेक्टर – 3 खली बली गार्डन देवेन्द्र नगर रायपुर में 46 वें नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में आमजनों के स्वस्थ को दृष्टिगत रखते हुए सभी निरोगी जीवन अपने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ योग आयोग निरंतर नगर निगम अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक उद्यानों को स्वस्थ्य वर्धक बनाने निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र स्थापित करने का जिम्मा उठाया है।
विधायक ज्ञानेश शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य के साथ साथ रायपुर शहर को योगमय बनाने में छत्तीसगढ़ योग आयोग का महत्वपूर्ण योगदान है निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्दों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है।
आज योगाभ्यास केन्द्र शुभारंभ के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में वार्ड के पार्षद तिलक पटेल, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, छबि राम साहू, इमरान शेख समिति अध्यक्ष, शंकर पटेल, दीपक जैल, जवाहर खन्ना सहित योग साधक श्रीमती दिव्या सेन, श्रीमती रश्मि पटेल उपस्थित रहे।
इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती दिव्या सेन द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06:00 से 07:30 बजे स्थान:- क्रमांक 13 राजीव गांधी वार्ड के सेक्टर – 3 खली बली गार्डन देवेन्द्र नगर रायपुर में किया जाएगा।