कीव,03 जुलाई 2023। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. शुरुआती दौर में माना जा रहा था कि यूक्रेन जल्द ही रूस के आगे घुटने टेक देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि यूक्रेन को अमेरिका सहित यूरोप की तरफ से भी समर्थन मिलता रहा है, यानी पश्चिमी दुनिया यूक्रेन के साथ है. रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई लगभग डेढ़ साल से जारी है और यूक्रेन महाशक्तिशाली रूस के सामने अब भी खड़ा है. लेकिन अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को एक खास डर सता रहा है.