Tag: डॉ. संजय यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का निरंतर कौशल निखारने दिया व्याख्यान

  • डॉ. संजय यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का निरंतर कौशल निखारने दिया व्याख्यान

    डॉ. संजय यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का निरंतर कौशल निखारने दिया व्याख्यान

    रायपुर।28 फरवरी 2024/  जवाहर नवोदय विद्यालय बिलासपुर के बच्चों को कौशल विकास कार्यक्रम में डॉ. संजय यादव ने व्याख्यान दिया । विद्यार्थियों को बताया गया कि त्रुटियों की पहिचान कैसे करें और उन्हें कैसे खत्म किया जाए। डॉ यादव ने कहा कि कार्यकुशलता बढे, चुनौतियाँ चाहे कितनी भी बड़ी या छोटी हों, उनका स्वागत किया जाना चाहिए पर जोर दिया ।डॉ यादव ने बताया कि टोयोटा कंपनी की मानसिकता है कि हर दिन सुधार किया जा सकता है, चाहे आपने एक दिन पहले कितना भी अच्छा प्रदर्शन क्यों ना किया हो। समय के साथ सुधार करने से लागत और समय की बचत होती है जो आपके सर्वोत्तम प्रदर्शन में मदद करती है । उन्होने बताया कि लगातार छोटे-छोटे सुधार करने के लिए सक्रिय रहने की आवश्यकता है। पूर्णतावाद को त्यागें और पुनरावृत्तीय, अनुकूली परिवर्तन का दृष्टिकोण अपनाएँ।जैसे ही आपको गलतियाँ मिलें, समाधान खोजें।ऐसा माहौल बनाएं जिसमें हर कोई योगदान करने के लिए सशक्त महसूस करे। कम लागत, छोटे सुधार खोजने के लिए रचनात्मकता का उपयोग करें। डॉ. यादव ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ब्याख्यान देते हुए बताया कि कभी भी सुधार प्रक्रिया बंद न करें।