धमतरी।
जिला यादव समाज के अंतर्गत नगरी ब्लाक के सिहावा क्षेत्र ग्राम बेलरगाव की घटना है। यादव समाज की दो सगी बेटी के साथ एक आदिवासी बेटी बेलर गांव के भूखर्रा तालाब में नहाने गई थी,तभी अचानक एक बच्ची डूब गई और फिर उसे डूबते देखकर उसे बचाने गई दोनों बच्ची भी डूब गई। उसी रास्ते से आ रहे व्यक्ति ने मोहल्लेवासी व परिजनों को सूचना दी और तालाब के पास पहुंचे। मृतकों में काजल यादव पिता धन्नू राम यादव 14,वर्ष यामिनी यादव पिता धन्नू राम यादव 18 वर्ष और सेविका कोर्राम पिता सुरेश कुमार कोर्राम 14 वर्ष 2 सगी बहनों समेत 3 नाबालिग लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत होने की जानकारी प्राप्त होने पर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यादव समाज जिला धमतरी सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र की युवा अध्यक्ष डीके यादव के नेतृत्व में सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के पदाधिकारी ने नम आंखों से तीन मृत बेटियों के माता पिता से घर बेलर गांव पहुंचकर शोक श्रंद्धाजलि अर्पित की।
यादव समाज की युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार की दादी मां मैना बाई यादव महेश्वरी यादव मां धनु यादव पिता , दादी मां बरतनीन कोर्राम मां दिनेश्वरी कोर्राम,से चर्चा के माध्यम से घटना के संबंध में जानकारी ली ।जानकारी प्राप्त होने पर समाज पदाधिकारी ने कहा कि यहां बेटी सिर्फ आपके परिवार के ही नहीं बल्कि पूरे सर्व समाज की बेटी थी, जो भरे लक्ष्मी पूजा त्यौहार को छोड़कर हमारे बीच न रहना समाज एवं पूरे क्षेत्र वासियों को दुःख पीड़ा हुआ है।
यादव समाज के पदाधिकारी ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने व कारवाही करवाने की मांग को अवगत कराया।शोक श्रद्धांजलि में उपस्थित यादव समाज के सामाजिक पदाधिकारी सदस्य गण ,डीके यादव युवा प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष,युवा प्रकोष्ठअध्यक्ष सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र श्रवण यादव सचिव युवा प्रकोष्ठ चोखे लाल यादव सेमरा हिमांशु यादव नगरी ,पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप यादव बोहरन यादव बिरगुडी,नरेश यादव उपाध्यक्ष भोथली परीक्षेत्र,संतराम यादव सेमरा,अमृत यादव पूर्व सचिव सिहावा क्षेत्र कृष्ण यादव संचालक बेलर परीक्षेत्र गोविंद यादव संरक्षक बेलर परीक्षेत्र रामजी यादव सचिव बेलर परिक्षेत्र लादूराम यादव भूरसी डोंगरी , गणेश यादव केकरा खोली सहित समाज के पदाधिकारी शोकश्रद्धांजलि देने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे थे।