Tag: डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच; देखते रह पाक कप्तान

  • फाइनल में आदिल रशिद ने बाबर आजम को अपनी जाल में फंसाया, डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच; देखते रह पाक कप्तान

    फाइनल में आदिल रशिद ने बाबर आजम को अपनी जाल में फंसाया, डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच; देखते रह पाक कप्तान

    नई दिल्ली,13 नवम्बर 2022\ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन पांचवें ओवर में मोहम्मद रिजवान के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए हैं। हारिस के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम ने भी अपना विकेट गंवा दिया है। हालांकि बाबर को आउट करके के लिए आदिल रशिद ने डाइव लगाकर जबरदस्त कैच पकड़ा। राशिद ने बाबर आजम को चौथी बार अपना शिकार बनाया।

    पाकिस्तान की पारी के 11वें ओवर में लिविंगस्टोन के ओवर में मसूद ने चौका और छ्क्का लगाया और इस ओवर से कुल 16 रन बटोरे। कप्तान बाबर इसी लय को बरकरार रखना चाहते थे और अगले ओवर में आदिल रशिद के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में थे, लेकिन रशिद ने पहली ही गेंद पर कप्तान बाबर आजम को कॉट एंड बोल्ड आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। रशिद ने पहली ही गेंद पर गुगली डालकर पाकिस्तानी कप्तान को अपनी जाल में फंसा लिया। बाबर इंग्लैंड के स्टार स्पिनर की गुगली गेंद को पढ़ नहीं पाए और जब तक वह समझ पाते गेंद बल्ले से लगकर सामने की तरफ चली गई, जहां रशिद ने डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा।

    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 28 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फाइनल में भी बाबर ने धीमी गति से रन बनाए और इस वजह से दूसरें बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का दबाव बढ़ा। हारिस इसी चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।