Tag: टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी को टी20 फॉर्मेट का कोच देखना चाहते हैं हरभजन सिंह

  • टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी को टी20 फॉर्मेट का कोच देखना चाहते हैं हरभजन सिंह, बताई ये वजह

    टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी को टी20 फॉर्मेट का कोच देखना चाहते हैं हरभजन सिंह, बताई ये वजह

    नई दिल्ली,24 नवम्बर 2022\ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह को लगता है कि आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति भारत के टी20 कोचिंग सेटअप का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि वह सबसे छोटे प्रारूप को टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर जानता है. नेहरा ने 2017 में खेल से संन्यास ले लिया था और इस साल की शुरुआत में गुजरात टाइटन्स को उनके आईपीएल डेब्यू पर खिताब दिलाया था. “टी 20 प्रारूप में आपके पास आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति हो सकता है जो हाल ही में खेल से रिटायर्ड हुए हैं वह यह बेहतर जानते हैं. राहुल के पूरे सम्मान के साथ “हम इतने सालों से एक साथ खेले हैं, उनके पास विशाल ज्ञान है लेकिन यह एक मुश्किल प्रारूप है”. हरभजन ने पीटीआई से कहा, ‘जिसने हाल में खेला है वह टी20 में कोचिंग के काम के लिए बेहतर है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें, आशीष और राहुल 2024 विश्व कप के लिए इस टीम को बनाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं’

    महान स्पिनर दिल्ली बुल्स टीम का हिस्सा है जो अबू धाबी टी10 लीग में शामिल हैं. इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीत ने अलग कोचिंग और विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को चुनने पर बहस तेज कर दी है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की व्यवस्था से राहुल के लिए भी आसान है जो न्यूजीलैंड दौरे की तरह ब्रेक ले सकता है और आशीष उनकी गैरमौजूदगी में काम कर सकता है’.