Tag: टीमों की खरीद के लिए बोली आमंत्रित

  • महिला IPL के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, टीमों की खरीद के लिए बोली आमंत्रित

    महिला IPL के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, टीमों की खरीद के लिए बोली आमंत्रित

    नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस साल मार्च की शुरुआत में महिला आईपीएल (Women IPL) के पहले सीजन के आयोजन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. सीजन की शुरुआत से पहले उसे टीम मालिकों की तस्वीर भी साफ करनी है और इसके लिए उसने टीमों के मालिकाना हक और इनके संचालन के लिए मंगलवार को बोलियां आमंत्रित करने के मकसद से टेंडर जारी कर दिया.

    महिला आईपीएल का उद्घाटन सत्र 3 से 26 मार्च तक खेले जाने की संभावना है. इसके बाद पुरुषों के आईपीएल का आयोजन होगा. बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग में टीमों के स्वामित्व और संचालन के अधिकार के लिए निविदा आमंत्रण (आईटीटी) जारी करने की घोषणा की.’

    इसके मुताबिक, ‘आईपीएल की संचालन समिति एक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से महिला इंडियन प्रीमियर लीग में एक टीम के स्वामित्व और संचालन का अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोली आमंत्रित करती है.’

    आईटीटी 21 जनवरी तक पांच लाख रुपये के गैर-वापसी योग्य शुल्क पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा. बोर्ड ने बताया, ‘कोई भी इच्छुक पार्टी जो बोली जमा करना चाहती है, उसके लिए आईटीटी खरीदना जरूरी है.’

    बता दें बीसीसीआई की अभी तक की योजना के मुताबिक इस लीग की शुरुआत में 5 टीमें ही होंगी और पहला सीजन सिर्फ दो स्थानों पर ही आयोजित होगा. पुरुष आईपीएल की तुलना में इस लीग में एक टीम के प्लेइंग XI में 4 की बजाए 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं.

    हालांकि इन 5 विदेशी खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों से होंगे, जबकि 5वां खिलाड़ी असोसिएट्स देश से हो सकता है. हर टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ी अधिकतम हो सकते हैं.

    बीसीसीआई ने कहा, ‘बीसीसीआई के पास अपने विवेक से किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है.’ मीडिया अधिकारों के लिए आईटीटी की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो गई.