Tag: टमाटर के बाद दाल हुई महंगी

  • टमाटर के बाद दाल हुई महंगी, अरहर 200 रुपये किलो

    टमाटर के बाद दाल हुई महंगी, अरहर 200 रुपये किलो

    नई दिल्ली,01 जुलाई 2023। एक तरफ जहां पर सब्जियों के दाम ने आग लगा रखी है, वहीं दूसरी तरफ दालों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई के चलते आम जनता परेशान हो रही है और उसका बजट बिगड़ रहा है. अरहर दाल हो उड़द दाल हो या मूंग दाल सभी के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़े दामों का खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ता है.किसान तो अपना माल बेचकर अपने पैसे लेकर घर चला जाता है, लेकिन कुछ लोग बड़े व्यापारी अगर किसी भी माल को 1 दिन भी अपने गोदाम में दबाए रखते हैं और उसकी शॉर्टेज बताते हैं तो अगले दिन ही उसके भाव चढ़ने लगते हैं. बड़े व्यापारी होलसेल और रिटेल सभी एक चेन के तहत एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. अगर दालों के दाम की बात की जाए तो बीते हफ्ते से 10 दिनों में दामों में ठीक-ठाक वृद्धि हुई है, भले ही वृद्धि 5 से 10 की हो, लेकिन आम जनता को इस महंगाई की मार से रूबरू होना पड़ रहा है.