Tag: जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कलेक्टर डॉ भुरे को बताई समस्याएं

  • जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 100 मीटर की परिधि को किया गया कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

    जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 100 मीटर की परिधि को किया गया कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

    जांजगीर-चांपा 30 नवम्बर 2023/ माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रकरण में पारित अन्तरिम आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने शिक्षण संस्थाओं की शैक्षणिक गतिविधियों, वृद्धजनों, निःशक्तजनो, बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य तथा लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 18 तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण नियम, 2000) में प्रदत्त शक्त्यिों का प्रयोग करते हुए जिला जांजगीर-चाम्पा की सीमा के अंतर्गत नीचे उल्लेखित क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि क्षेत्र कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र (जोन्स ऑफ साइलेंस) घोषित किया गया है।
    कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने कलेक्टर चौक जाजगीर से परिवहन कार्यालय एवं पॉलटेक्नीक कॉलेज तक, जिला एवं सत्र न्यायालय अन्य न्यायालय जांजगीर-चाम्पा, समस्त शासकीय अशासकीय हॉस्पीटल जांजगीर-चांपा, समस्त शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थान जांजगीर-चांपा, समस्त शासकीय कार्यालय (भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन) क्षेत्र को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। उपरोक्त आदेश में अधिकृत सक्षम प्राधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन कराते हुए ध्वनि प्रदूषण नियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

  • जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कलेक्टर डॉ भुरे को बताई समस्याएं

    जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कलेक्टर डॉ भुरे को बताई समस्याएं

    रायपुर 21 फरवरी 2023/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जन चौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की विभिन्न शिकायत एवं मांग से संबंधित 30 से अधिक आवेदनों को सुना।

    जन चौपाल में आज हेरम लाल साहू ने भू-अर्जन दिलाए जाने के संबंध में, ग्राम अमसेना के मालिक राम साहू ने झूठा प्रलोभन बता कर लोन दिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने, ग्राम ओड़का की देवकुमारी मारकंडे ने मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की राशि दिलाने एवं ग्राम ओड़का के ही बाबूलाल मारकंडे ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर डाॅ भुरे ने प्रकरण को उचित प्रतिवेदन में भेजने की जानकारी दी।
    इसी प्रकार ग्राम गोतियारडीह के सरपंच मुकेश ढीढ़ी ने ग्राम पंचायत में भवन निर्माण की मांग की। ग्राम पंडरभट्टा के राजेंद्र वर्मा ने अधिग्रहित की गई कृषि भूमि का मुआवजा राशि दिलाने, जनपद पंचायत अभनपुर के टी.एन. अवसरिया ने अपनी बिमारी के ईलाज की व्यय राशि दिलाने, ग्राम सिवनी के घनश्याम प्रसाद बर्मा ने अपने स्वर्गीय पिता के खाते के अंतरण के संबंध में, शास्त्री चैक निवासी हबीब सिद्दीकी एवं फरीद सिद्दीकी ने ग्राम पठारीडीह में भूमि आवंटन किए जाने, शंकर नगर निवासी सीमा शाह ने अपने स्वामित्व की भूमि पर कब्जे की शिकायत के संबंध में आवेदन दिया। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
  • जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कलेक्टर डॉ भुरे को बताई समस्याएं

    जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कलेक्टर डॉ भुरे को बताई समस्याएं

    रायपुर 07 फरवरी 2023/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की विभिन्न शिकायत, समस्याएं एवं मांग से संबंधित 50 से अधिक आवेदनों को सुना। जनचौपाल में नगर पंचायत खरोरा निवासी भूरे खान ने मकान का पट्टा दिलाने, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने ग्राम सिलतरा में पुलिस थाना भवन का निर्माण कार्य शीघ्रता से कराने और सभी निस्तार वन डिपो में बांस, बल्ली एवं जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराने आवेदन दिया।  इस पर कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जन चौपाल में प्रधामंत्री आवास योजना, राशि भुगतान, जमीन संबंधी विवाद, अवैध कब्जा, आवास निर्माण, राशन कार्ड बनवाने, मुआवजा राशि दिलवाने, सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए।

     


    आज जन चौपाल में ग्राम भानसोज की कला कुर्रे ने पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार दिलाने, चांगोराभाठा की रीतु तांडेकर ने अपनी पुत्री के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कराने, अयोध्या नगर की नीति राणे ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, सुनीता पंडा ने गुढ़ियारी रायपुर में स्थित अपने स्वामित्व के मकान के लिए बंधक लोन लिए जाने की अनुमति प्रदान करने, ग्राम पंचायत तामासिवनी के राजीव युवा मितान क्लब के उपाध्यक्ष चितरंजन लाल साहू ने परिवहन सुविधा केंद्र खोलने में सहायता प्रदान करने, फाफाडीह निवासी दिनेश कुमार गंगवानी ने अपनी संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।

    इसी प्रकार पुरानी बस्ती रायपुर निवासी फ़जल हक ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन राशि गबन करने की शिकायत, शंकर नगर निवासी हेमंत कुमार ने निर्माणाधीन भवन का नियमितीकरण कराने, तेलीबांधा की घसियानी ने बीपीएल कार्ड बनवाने, मंगल बाजार गुढ़ियारी निवासी देव नारायण साहू ने धोखाधड़ी की शिकायत, प्रीतम नगर गुढ़ियारी निवासी उर्मिला सिकट ने प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा मकान बनाने, इसी तरह अन्य लोगों ने भी आवेदन दिए।