बेमेतरा:-20.02.24. जिला जेल बेमेतरा में विचाराधीन कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं एवं मानव अधिकार आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विचारधीन कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है,बेमेतरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. आर. चुरेंद्र व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य टीम बनाकर विचाराधीन कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, ज्ञातहोकि प्रत्येक 3 माह में बंदी कैदियों का रूटीन स्वास्थ्य संबंधी जांच किया जाना है, स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत कैदियों का टीबी बीमारियों का स्क्रेनिग,एसटीआई, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी,शुगर बीपी एवं सामान्य जांच किया गया,
टीबी बीमारी के अंतर्गत कैदियों को दो सप्ताह से अत्यधिक की खांसी बुखार वजन में कमी भूख न लगना स्क्रीनिंग कर जाँच किया गया, एवं एड्स/एचआईवी/एसटीआई, नियंत्रण कार्यक्रम तहत फैलने के चार प्रमुख कारण के साथ जानकारी और बचाव पर बताया गया ,प्रमुख रूप से निम्न बीमारियों का परामर्श एवं जांच किया गया एस टी आई , एचआईवी, हैपेटाइटिस बी और सी के अंतर्गत कैदियों का गोपनीता पूर्वक काउंसलिंग कर आवश्यक जांच किया गया।जिला जेल बेमेतरा में कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉ प्रखर जंघेल,डीपीसी संपत्ति बंजारे, आईसीटीसी एमएलटी संजय तिवारी, एसटीएस पूरन दास, पीएमडीटी दिनेश जायसवाल, टीबी एचबी सुनील पात्रे, एसटीआई परामर्शदाता विनेश्वर जायसवाल, फार्मासिस्ट जिला जेल दीक्षा अंगारे सहित स्वास्थ्य टीम उपस्थित थे
स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में जेल अधीक्षक एवं समस्त जिला जेल बेमेतरा के अधिकारी और कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।
Tag: जिला जेल में विचाराधीन कैदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
-
जिला जेल में विचाराधीन कैदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण