जगदलपुर।
गांजा तस्करी के मामले में बस्तर पुलिस ने कार्रवाई की है। अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन से महिला को पकड़ा गया। महिला से 5.125 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 51,250 रुपए है। आरोपी सरला पति सुरेश सिंग (55 वर्ष) निवासी नगला सरकी रेलवे स्टेशन के पास बदायू जिला बदायू उत्तरप्रदेश की रहने वाली है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुई थी। एक महिला हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे स्टेशन जगदलपुर में उतरकर डरी सहमी बैठी है, जो अपने पास एक नीला रंग की प्रिंटेड थैला रखी है, जिसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से उड़ीसा प्रांत से परिवहन कर रही हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था।
पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर संदेह के आधार पर एक महिला को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नहीं दिया गया तथा अवैध रूप से गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से आरोपिया के कब्जे में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा को 20(B ) NDPS एक्ट के तहत विधिवत् जब्त कर आरोपिया महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर,उनि. – अरुण मरकाम,
स उ नि – सुजाता डोरा,प्र.आर. – प्रकाश मनहर, नितेश मेश्राम
आरक्षक – प्रकाश नायक, भैरव सिन्हा, सोभावती बंछोड़, मोनिका नरेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।