रायपुर, 22 फरवरी 2024/ सहायक चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी , अशोक मलानी ने संयुक्त रुप से बताया की आज शक्ति धाम तेलीबांधा में चुनाव तक बनाये गये चुनाव कार्यालय में उन्होंने प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण करते हुये मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया।ईस अंतिम सूची का प्रकाशन छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की सोसल मीडिया पर भी कर दिया गया है।
कल दिनांक 23.2.2024 और 24.02.2024 को अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी शुल्क जमा कराके नाम निर्देशन फार्म ले सकते हैं जिसे, 25.02.2024 को शाम पांच बजे तक जमा करना होगा । अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीयों की सूची जांच के बाद 25.02.2024 को शाम छ बजे धोषित कर दी जायेगी।27.02.2024 शाम पांच बजे तक नाम वापसी प्रत्याशी ले सकेंगे जिसके बाद अंतिम सूची चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीयों की घोषित कर दी जायेगी।चुनाव दिनांक 03.03.2024 को होंगे।सहायक चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी ने बताया की छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत छतीसगढ़ स्तरीय सिंधी समाज की पंचायतो का केन्द्रीय संगठन है। जिसमें आजीवन सदस्यों के साथ साथ छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की सदस्यता प्राप्त पंचायतों के प्रतिनिधिमण्डल शामिल हैं। छत्तीसगढ़ स्तरीय 84 पंचायतों ने जिन्होंने रिनीवल कराया है के प्रतिनिधि जिनके नाम पंचायतों ने भेजें हैं ऐवं आजीवन सदस्य ही वोट डालने की पात्रता रखते हैं।छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पद का ही चुनाव होगा बाकी टीम निर्वाचित अध्यक्ष बनायेंगे।
Tag: छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव
-
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव