Tag: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 एवं 17 नवंबर को मतगणना 3 दिसंबर

  • छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 एवं 17 नवंबर को मतगणना 3 दिसंबर

    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 एवं 17 नवंबर को मतगणना 3 दिसंबर

    रायपुर. 9 अक्टूबर 2023  /  भारत निर्वाचन आयोग ने आज पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना एवं मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी। छत्तीसगढ़ में मतदान दो चरणों 7 नवंबर एवं 17 नवंबर को होंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस लेकर पांच राज्यों के चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में 17 नवंंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर तथा मिजोरम में 7 नवंंबर को मतदान होगा। वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 17 अक्टूबर तक होगा, जिसमें संशोधन की गुंजाइश 23 अक्टूबर तक होगी। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नये मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं ताकि मतदाताओं को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े।

    प्रमुख बिन्दु-

    0 पिछले छह महीने से युद्ध स्तर पर चल रही थी पांच राज्यों के चुनाव की तैयारियां

    0 भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी पांच राज्यों के दौरे किए और वहां राजनीतिक पार्टियों की राय जानी

    0 5 राज्यों में 16 करोड़ से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे

    0 पांच राज्यों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ तथा महिला मतदाताओं की संख्या 7.8 करोड़ है

    0 60 लाख से अधिक युवा पहली बार वोट देंगे

    0 अपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को 3 बार अपने बारे में समाचार पत्र में जानकारी प्रकाशित करवानी होगी

    0 राजनीतिक पार्टियों को चुनावी चंदे का विवरण 31 अक्टूबर तक निर्वाचन आयोग को देना होगा